
यूपी के बरेली में अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है। यहां की रहने वाली युवती को दो सगे भाइयों से प्यार हो गया और वह दोनों के साथ घर छोड़कर भाग गई है। मजे की बात ये है कि दोनों भाई भी उसी युवती से प्यार करते हैं। इसकी जानकारी मिलते ही युवती के परिजनों ने युवकों के घर पहुंचकर हंगामा किया है। परिजनों का आरोप है कि युवक उनकी बेटी को लेकर पहले अपने मामा के यहां गए थे, लेकिन तीनों वहां से भी फरार हो गए हैं। युवती के परिजनों ने दोनों युवकों के साथ उनके मामा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस तीनों की तलाश में जुटी है।
दरअसल, यह घटना बरेली जिले के शेरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव की है। जहां की रहने वाली एक 25 वर्षीय युवती को गांव में ही रहने वाले दो सगे भाइयों से प्यार हो गया। दोनों भाई भी उसी युवती से प्यार करने लगे। इस बात की जानकारी दोनों भाइयों को थी कि वह एक ही युवती से प्यार करते हैं। इसके बावजूद ये अजब प्रेम की गजब कहानी इतनी आगे बढ़ी की दोनों भाई युवती को लेकर फरार हो गए। पिता को जब बेटी के अचानक फरार होने की जानकारी मिली तो उनके पैरों तले जैसे जमीन ही न रही।
दोनों पक्षों ने जमकर किया हंगामा
इसी बीच युवती के पिता को पता चला कि उनकी बेटी को लेकर दोनों युवक अपने मामा के घर गए हैं। इसके बाद युवती के पिता अन्य परिजनों के साथ युवकों के मामा के घर जा पहुंचे। जहां जाकर पता चला कि युवक उनकी बेटी को लेकर कहीं और चले गए हैं। इसके बाद दोनों पक्षों ने जमकर हंगामा किया।
पुलिस तीनों की तलाश में जुटी
युवती के पिता ने दो युवकों के साथ उनके मामा के खिलाफ थाने में तहरीर देकर बेटी को भगाकर ले जाने का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष विक्रम सिंह का कहना है कि पीड़ित पिता की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। फिलहाल पुलिस तीनों की तलाश में जुटी है। वे जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होंगे।
Published on:
16 Oct 2022 01:52 pm

बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
