
इंजन के नीचे आ चुकी थी युवती, लोगों की मदद से बाहर निकाला
05352 काशीपुर-बरेली सिटी बहेड़ी रेलवे स्टेशन के पास पहुंची थी। एक युवती ट्रेन के आगे कूद गई। ट्रेन के ड्राइवर ने उसे देख लिया और तत्काल ट्रेन के इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। जब तक ट्रेन के पहिए थमे तब तक युवती ट्रेन के नीचे आ चुकी थी, लेकिन गनीमत रही की इस घटना में युवती को गंभीर चोट नहीं आई। ट्रेन के ड्राइवर ने लोगों की मदद से घायल युवती को इंजन के नीचे से बाहर निकालकर एंबुलेंस से सीएचसी भिजवाया।
जांच करने पर सुसाइड करने की कोशिश का पता चला
पहले तो लोगों को लगा कि यह एक हादसा है लेकिन जब जांच की गई तो पता चला कि युवती सुसाइड करने के इरादे से स्टेशन पहुंची थी। फिलहाल युवती खतरे से बाहर है। रेलवे अफसरों का कहना है कि युवती को परिवार के सुपुर्द कर दिया गया है। डीआरएम के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि लड़की ट्रेन में सफर नहीं कर रही थी। साढ़े तीन बजे 05352 काशीपुर से बरेली सिटी आती है। साढ़े तीन बजे बहेड़ी स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन आगे चली इस दौरान एक युवती आत्महत्या करने के इरादे से ट्रेन के आगे कूद गई। ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ से बचा लिया। एंबुलेंस से उसे अस्पताल भिजवा दिया गया।
Published on:
01 Sept 2023 09:37 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
