28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आंवला में बकरी चोरों को रंगे हाथ पकड़कर ग्रामीणों ने पीटा, पुलिस के हवाले किया

बरेली। आंवला के नूरपुर में बाइक सवार दो बकरी चोरों को ग्रामीणों ने उस वक्त पकड़ लिया जब वह बकरी चोरी कर भाग रहे थे। बकरी मालिक ने डायल 112 पर सूचना दी कि इतने में गुस्साई भीड़ ने चोरों की धुनाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर लिया।

less than 1 minute read
Google source verification
bakri_chor.jpg

बच्चों ने मचाया शोर तो हरकत में आए ग्रामीण, घेरकर पकड़ा

आंवला के नूरपुर निवासी श्रीपाल ने बताया कि मंगलवार को वह और उनके बच्चे गोजाखेड़ा के पास बकरी चरा रहे थे। इस दौरान नूरपुर की तरफ से आए बाइक सवार दो बकरी चोर उनकी एक बकरी उठाकर बाइक से भागने लगे। यह देखकर बच्चों ने शोर मचा दिया। श्रीपाल और गांव के अन्य लोग बाइक सवार का पीछा करने लगे। कुछ ही दूरी पर ग्रामीणों ने बकरी चोरी कर भाग रहे चोरों को गोजाखेड़ा में पकड़ लिया। इस दौरान बकरी मालिक ने डायल 112 पर सूचना कर दी।

बाइक से आए थे सिरौली के बकरी चोर

पुलिस को सूचना की थी कि गुस्साई भीड़ बेकाबू हो गई और चोरों को पीटना शुरू कर दिया। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई। भीड़ को शांत कर पूछताछ की तो चोरों ने अपना नाम सिरौली के केसरपुर का नवाब और मुसरत खान बताया। श्रीपाल चोरी की बकरी को उमेश चन्द्र की मदद से गांव ले आए। दोनों चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चोरों को जेल भेज दिया।

बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग