19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमान जन्मोत्सव पर पुलिस लाइन में भव्य भंडारा, एडीजी रमित शर्मा ने परिजनों संग किया प्रसाद वितरण, एसएसपी आवास पर हुई प्राण प्रतिष्ठा

हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर शुक्रवार को बरेली पुलिस लाइन स्थित हनुमान मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भक्ति और सेवा के संगम इस कार्यक्रम में बरेली जोन के अपर पुलिस महानिदेशक रमित शर्मा ने अपने परिवार सहित भगवान हनुमान को भोग अर्पित कर विधिवत पूजा की और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया।

2 min read
Google source verification

बरेली। हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर शुक्रवार को बरेली पुलिस लाइन स्थित हनुमान मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भक्ति और सेवा के संगम इस कार्यक्रम में बरेली जोन के अपर पुलिस महानिदेशक रमित शर्मा ने अपने परिवार सहित भगवान हनुमान को भोग अर्पित कर विधिवत पूजा की और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया।

एसएसपी आवास पर मंदिर में हुई प्राण प्रतिष्ठा

एसएसपी अनुराग आर्य के आवास पर बनाए गए मंदिर में गणेश जी, प्रभु श्री राम दरबार, शिवलिंग, नन्दी जी एवं हनुमान जी की प्रतिमाओं की स्थापना के पश्चात शनिवार को हवन पूजन और सुंदर कांड पाठ के साथ इस पांच दिवसीय कार्यक्रम का समापन हो गया।

जिला प्रशासन और पुलिस के शीर्ष अधिकारी भी रहे मौजूद

इस धार्मिक आयोजन में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी सिटी मानुष पारीक, एसपी साउथ अंशिका वर्मा, एसपी उत्तरी मुकेश मिश्रा, मैविश टाक समेत पुलिस विभाग के तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने न केवल पूजा-अर्चना में भाग लिया, बल्कि भक्तों को प्रसाद वितरण कर भक्ति भाव में अपनी भागीदारी भी निभाई।

विभिन्न थानों के अधिकारी और सैकड़ों श्रद्धालु जुटे

भंडारे में जोन के इंस्पेक्टर विप्लव शर्मा, गीतेश कपिल, पीआरओ इंस्पेक्टर अशोक कुमार समेत शहर के तमाम थानों के पुलिसकर्मी और अधिकारी भी शामिल हुए। दोपहर से लेकर देर शाम तक चले भंडारे में सैकड़ों की संख्या में हनुमान भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन स्थल पर भक्तों की भारी भीड़ देखी गई, लेकिन पुलिस और स्वयंसेवकों की सजग व्यवस्था से सबकुछ सुव्यवस्थित रहा।

मीडिया कर्मियों को भी मिला सम्मान

इस मौके पर शहर के प्रमुख समाचार पत्रों के स्थानीय संपादकों और मीडियाकर्मियों ने भी हनुमान मंदिर में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया और आयोजकों का आभार जताया। कार्यक्रम ने पुलिस-प्रशासन और आमजन के बीच सामंजस्य की मिसाल पेश की। हनुमान जन्मोत्सव पर आयोजित यह आयोजन श्रद्धा, सेवा और समर्पण की अद्भुत छवि प्रस्तुत करता नजर आया।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग