
कर संग्रह का आंकड़ा 1483.43 करोड़ तक जा पहुंचा
एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 ओपी चौबे ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में 1310.53 करोड़ रुपये कर (जीएसटी) जमा हुआ था। वर्ष 2023-24 में कर संग्रह का आंकड़ा 1483.43 करोड़ तक जा पहुंचा। यह प्रदेश के कर संग्रह रिकॉर्ड से महज एक फीसदी कम है। पेनॉल्टी के तहत 1.98 करोड़ जमा हुए। वहीं आईजीएसटी (इंटीग्रेटेड गुड्स एंड सर्विस टैक्स) के तहत 121.70 करोड़ जमा हुए हैं।
वाहनों की हुई जांच, पकड़ी टैक्स चोरी
बीते वर्ष टीमों ने कर चोरी की आशंका में अलग-अलग इलाकों में 45,868 वाहनों की जांच की। इसमें 1,654 वाहनों से अवैध तरीके से सामान का परिवहन करके टैक्स चोरी पकड़ी थी। उनसे नियमानुसार कर जमा कराया गया।
बरेली जोन में छापा कार्रवाई हुईं
वित्तीय वर्ष 2023- 24 में छापा कार्रवाई से 20.40 करोड़ रुपये जीएसटी संग्रह का लक्ष्य मिला था। इसके सापेक्ष 23.40 करोड़ रुपये जमा हुए। बरेली जोन में 144 छापा कार्रवाई हुईं। सचल दल ने 13.90 करोड़ जमा कराए जो वित्तीय वर्ष 2022-23 के सापेक्ष 30 फीसदी ज्यादा रहा। तब 10.14 करोड़ रुपये जमा हुए थे।
इन मदों से मिला ज्यादा कर
बीते वर्ष चार पहिया व भारी वाहनों के कारोबार से 277.48 करोड़, दो पहिया वाहनों से 104.56 करोड़ रुपये कर जमा हुए। कंस्ट्रक्शन कार्यों के जरिये 133.47 करोड़ रुपये जमा हुए। सॉफ्ट ड्रिंक्स कारोबार से 51.41 करोड़ रुपये, एडिबल ऑयल कारोबार से 63.78 करोड़ रुपये कर जमा हुए।
Published on:
05 Apr 2024 10:04 am
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
