27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हज यात्रा 2019 के लिए कवर नंबर मिलना शुरू, जानिए कैसे मिलेगा ये

आजमीने हज को इसी कवर नंबर की सहायता से हज यात्रा 2019 की पूरी जानकारी मिलेगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Haj Committee of India started issuing cover numbers of Haj pilgrims

हज यात्रा 2019 के लिए कवर नंबर मिलना शुरू, जानिए कैसे मिलेगा ये

बरेली। हज कमेटी ऑफ़ इंडिया ने 2019 की हज यात्रा के यात्रियों के कवर नंबर जारी करना शुरू कर दिए है। हज यात्रा पर जाने वाले आजमीने हज को इसी कवर नंबर की सहायता से हज यात्रा 2019 की पूरी जानकारी मिलेगी। बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी ने बताया कि हज कवर नम्बर ऑनलाइन हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट से प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि हज यात्रा के लिए फ़ार्म भरने वाले यात्री अपने राज्य का चुनाव करके और अपना पासपोर्ट नंबर अंकित कर अपना कवर नंबर प्राप्त कर सकते है।

हेल्प लाइन से भी मिलेगी जानकारी
हज यात्रा 2019 के लिए बरेली हज सेवा समिति ने हेल्पलाइन नंबर 8476910786,7055921786 जारी किए है। पम्मी वारसी ने बताया कि हज यात्रा के लिए फ़ार्म भरने वाले आजमीने हज इन हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर कवर नंबर की जानकारी कर सकते है। इसके साथ ही हज यात्रा के लिए किसी भी जानकारी के लिए इन हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

12 दिसंबर तक भरे जाएंगे फ़ार्म

हज सेवा प्रभारी नजमुल एसआई खान ने बताया कि हज यात्रा 2019 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 दिसम्बर है। जिन लोगों ने भी तक आवेदन नही किया हैं वो अपना हज फॉर्म जल्द से जल्द भरके राज्य हज कमेटी को जमा कर दे। बरेली हज सेवा समिति के प्रभारी मोहसिन इरशाद ने बताया कि खादिमुल हुज्जाज के फॉर्म दिसम्बर माह में भरे जाएंगे,तिथि की घोषणा होते ही खादिमुल हुज्जाज के लिये आवेदन किये जा सकते हैं।

बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग