31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिमाचल कोर्ट में पेशी के दौरान करता था चरस की तस्करी, दो लाख की खेप के साथ युवक गिरफ्तार, साथी फरार

प्रेमनगर पुलिस ने नशे के सौदागरों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए रविवार को एक युवक को 320 ग्राम चरस के साथ रंगे हाथों दबोचा है। पकड़े गए आरोपी की पहचान अरमान उर रहमान (निवासी – हार्टमैन रामलीला ग्राउंड, थाना प्रेमनगर) के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से ₹4,500 नकद, एक मोबाइल फोन और एक स्कूटी भी बरामद की है।

2 min read
Google source verification

बरेली। प्रेमनगर पुलिस ने नशे के सौदागरों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए रविवार को एक युवक को 320 ग्राम चरस के साथ रंगे हाथों दबोचा है। पकड़े गए आरोपी की पहचान अरमान उर रहमान (निवासी – हार्टमैन रामलीला ग्राउंड, थाना प्रेमनगर) के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से ₹4,500 नकद, एक मोबाइल फोन और एक स्कूटी भी बरामद की है।

बताया जा रहा है कि अरमान कुदेशिया पुल के नीचे चरस बेचने की फिराक में था, तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर उसे पकड़ लिया। वहीं उसका साथी तालिब मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।

पेशी के बहाने जाता था हिमाचल, वहीं से लाता था नशा

पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। आरोपी अरमान ने पुलिस को बताया कि हिमाचल प्रदेश में एक पुराने केस में पेशी के बहाने वह वहां अक्सर जाता था। इसी दौरान उसने एक स्थानीय संपर्क से चरस खरीदना शुरू किया और बरेली लाकर ऊंचे दामों पर सप्लाई करने लगा।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी हिमाचल से हर बार छोटी-छोटी खेप लेकर आता था ताकि पुलिस की नजर में न आए, लेकिन इस बार वह पकड़ा गया।


एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज, नेटवर्क की जांच शुरू

प्रेमनगर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। वहीं, फरार आरोपी तालिब की तलाश जारी है और पूरे नशा सप्लाई नेटवर्क की जांच की जा रही है।

SSP के निर्देश पर चल रही है मुहिम

एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर बरेली पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ सख्त अभियान चला रही है। पिछले कुछ महीनों में कई ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार कर उनके नेटवर्क को ध्वस्त किया गया है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अगर उन्हें नशे से जुड़ी कोई भी जानकारी हो, तो तुरंत 112 या नजदीकी थाने को सूचना दें।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग