
उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) जिले में संचालित फर्जी अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान हुई छापेमारी में बिना कागज के अवैध रूप से चल रहे दस अस्पतालों को सील किया गया है। जिसके बाद से यहां डॉक्टरों में हड़कंप मच गया है। दरअसल स्वास्थ्य विभाग को जनपद में संचालित इन अवैध अस्पतालों की पिछले कुछ समय से लगातार शिकायतें मिल रही थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए जिले के डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मीटिंग बुलाकर अवैध रूप से चल रहे अस्पतालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसके बाद विभाग की तरफ से ये कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में स्वास्थ विभाग के सीएमओ बलवीर सिंह और एसीएमओ हरपाल के साथ टीम में शामिल डॉक्टर सौरभ मौजूद रहे। वहीं छापेमारी के दौरान अस्पतालों को सील करते समय स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ झड़प होने की बात भी कही जा रही है।
इन अस्पतालों पर हुई कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक, जिले के शेरगढ़ स्थित सेवा अस्पताल जो कि मानक के विपरीत चल रहा था। इसके अलावा बहेड़ी का न्यू सेवा अस्पताल, देवचरा में संचालित दीपक, विक्की और सलीम नाम के क्लीनिक, बिथरी चैनपुर के जीवन और मेडिसन अस्पताल, फरीदपुर के रहनुमा, बंगाली और महेश अस्पताल, जिनका विभाग में पंजीयन नहीं था। इसके अलावा शहर के पीलीभीत बाईपास रोड स्थित न्यू भारत अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए सील कर दिया है।
कार्रवाई से लोगों में मचा हड़कंप
उधर, अचानक हुई इस कार्रवाई के बाद से जिले के अवैध संचालित अस्पतालों और झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया। जब स्वास्थ्य अधिकारियों ने वहां मौजूद डॉक्टरों से उनके कागज दिखाने को कहा तो वह नहीं दिखा पाए। इसके बाद चुपाचाप वहां से फरार हो गए। जिसके बाद टीम ने तुरंत एक्शन लेते हुए उन अस्पतालों को सील कर दिया। गौरतलब है कि इन झोलाछाप डॉक्टरों के इलाज से अब तक कई मरीज अपनी जान तक गवां चुके हैं।
Published on:
28 May 2022 02:15 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
