
बिट्टू के पार्टनर मंत्री के पति ने राजनीतिक रसूख से शुरू की पैरवी
नवाबगंज पुलिस ने तैयार किया बिट्टू और एलायंस बिल्डर का कच्चा चिट्ठा
बरेली। टयूलिप टावर के मालिक बिल्डर बिट्टू बख्शी की जमानत को लेकर पैरवी और विरोध दोनों तेज हो गए हैं। सरकार में एक मंत्री के पति ने अपने राजनीतिक रसूख का इस्तेमाल कर कई सफेदपोश लोगों को पैरवी में लगा दिया है। वहीं नवाबगंज पुलिस ने बिट्टू बिल्डर और भू माफिया डी 160 गैंग एलायंस के बीच तगड़ा कनेक्शन निकलते हुए उनका कच्चा चिट्ठा तैयार कर लिया है। पूरे मामले की रिपोर्ट कोर्ट भेजी जा रही है। सेशन कोर्ट में आज बिट्टू बख्शी की जमानत पर सुनवाई होगी।
रेजिडेंसी गार्डन के रहने वाले सर्वजीत सिंह उर्फ बिट्टू बक्शी के खिलाफ भोजीपुरा थाने में बलवा की करोड़ों की जमीन धोखाधड़ी फर्जी दस्तावेज तैयार करने और 50 लाख रंगदारी मांगने की आप में मुकदमा दर्ज किया गया था भोजीपुरा पुलिस ने जांच में इलाहाबाद की जी प्रमुख ने के बाद ही डॉक्टर खुर्शीद ने इसकी विवेचना नवाबगंज थाने से करने की मांग की थी नवाबगंज पुलिस ने विवेचना में बिट्टू बक्शी को दोषी मानते हुए उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बिट्टू के खिलाफ इज्जतनगर थाने में भी एक मुकदमा डॉक्टर पंकज अग्रवाल की ओर से फरवरी 23 में दर्ज कराया गया था। इसमें बिट्टू बख्शी के बेटे ईशान बख्शी, मैनेजर अंशु, मुश्ताक, अवनीश को नामजद किया गया था। इस पूरे मामले में लोअर कोर्ट से जमानत खारिज हो चुकी है। सेशन कोर्ट में आज शुक्रवार को सुनवाई होगी। कोर्ट में जमानत पर फैसला होगा। इसको लेकर सत्ताधारी पार्टी की एक मंत्री के पति ने पैरवी शुरू कर दी है। मंत्री के बेटे की बिट्टू बख्शी के साथ बिलवा की जमीन में पार्टनरशिप है। इसी वजह से मंत्री के पति पिछले कई दिनों से बरेली में है। उन्होंने स्थानीय नेताओं से लेकर आसपास के जिलों के नेताओं से भी संपर्क साध ।कर इसकी पैरवी शुरू कर दी है जिससे कि बिट्टू बख्शी को बचाया जा सके।
माफिया का तगड़ा कनेक्शन मिलने के बाद साक्ष्य जुटाने में लगी पुलिस
नवाबगंज पुलिस ने एलाइंस बिल्डर और बिट्टू बख्शी के बीच कनेक्शन खोज निकाला है। अब उनके बीच हुए लेन-देन के साक्ष्य जुटाये जा रहे हैं। दोनों के बीच कई और कंपनी है जिनमें पार्टनरशिप है। इस वजह से कंपनियों के डायरेक्टर से डिटेल मांगी गई है। इसके अलावा उनके बैंक खातों की जांच पड़ताल के लिए भी डिटेल मांगी गई है। इससे उनके लेन-देन खरीद फरोख्त का खुलासा होगा। इसके अलावा माफिया बिल्डरों और उनके पार्टनर के नाम कितनी प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री है। उसमें कितनी अवैध और सीलिंग की जमीनों पर कब्जे हैं। इसका भी पता लगाया जा रहा है।
माफिया बिल्डर से जुड़ी कंपनियों के आधे डायरेक्टर शहर छोड़कर फरार
एलायंस बिल्डर और सरबजीत सिंह उर्फ बिट्टू बख्शी की सीमन धारा कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड, ओलिव इंफ्रा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड ओक इंफ्रा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर पुलिस के निशाने पर आ गए हैं। उनकी संपत्तियों की भी जांच की जाएगी। डायरेक्टर को नोटिस जारी होने की भनक लगते ही आधे से ज्यादा डायरेक्टर शहर छोड़ कर फरार हो गए हैं। कई डायरेक्टर सफेदपोश लोगों की शरण में चले गए हैं। इस पूरे मामले से बचने के लिए सफेदपोशों का सहारा लिया जा रहा है। शहर के बिल्डर और शराब कारोबारी से जुड़े लोगों के लिए शुक्रवार शाम तक का दिन बेहद तनाव भरा रहेगा। बिट्टू बख्शी को लेकर कोर्ट का फैसला आने के बाद ही आगे की स्थिति साफ होगी।
Published on:
04 May 2023 10:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
