24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ईद के चांद की शहादत को लेकर हेल्पलाईन नम्बर जारी, मस्जिदों में नमाज का समय तय

शहर भर की सभी प्रमुख दरगाहों, खानकाहों व मस्जिदों के मुतावल्ली (प्रबंधक) ने ईद उल फ़ित्र की नमाज़ का वक़्त तय कर दिया।

2 min read
Google source verification

बरेली। रमजान में रोजा रखने वालों को बेसब्री से ईद के चाँद का इन्तजार है। दरगाह आला हजरत स्थित मरकज़ी रुयते हिलाल कमेटी ने ईद के चाँद की शहादत को लेकर हैल्पलाईन नम्बर जारी किया है। जैसे ही किसी को ईद का चाँद नज़र आए तो रुयते हिलाल कमेटी के मुफ्तियाने किराम को जानकारी दे और मरकज़ी दारुल इफ्ता मे आकर क़ाज़ी उल क़ुज़ात फिल हिन्द शहज़ादा ए ताजुश्शरिया मुफ्ती असजद रज़ा खाँ के सामने शहादत दे। जमात रज़ा मुस्तफ़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान हसन खाँ (सलमान मियाँ ) ने तमाम जिलो के शहर क़ाज़ी से अपील की है कि ईद का चाँद नज़र आते ही मरकज़ से राबता करें। उन्होंने अपील की है कि 29 रमजान यानी 4 जून को चांद देखने का एहतमाम करें और मरकज़ में आ कर शहादत दें। चांद देखने की सूरत में रुयते हिलाल कमेटी के इन मुफ्तियना-ए-इकराम को जानकारी दें।

ये भी पढ़ें

ईद के पहले दरगाह आला हजरत ने देश भर के मुसलमानों से की खास अपील

मुफ्ती नश्तर फारुकी सहाब 9411090486
कारी कज़िम - 9548291535
मुफ्ती अफ्ज़ाल -9412851540,
मुफ्ती गुलाम मुस्तफ़ा-9411008681
जमात-रज़ा- मुस्ताफ़ा हैड ऑफ़िस मोईन खां-9897382059

ये भी पढ़ें

रमजान के लिए दरगाह आला हजरत ने मुसलमानों से की ये ख़ास अपील

ईद की नमाज़ ईदगाह में 10.30 पर अदा की जाएगी। शहर भर की सभी प्रमुख दरगाहों, खानकाहों व मस्जिदों के मुतावल्ली (प्रबंधक) ने ईद उल फ़ित्र की नमाज़ का वक़्त तय कर दिया। दरगाह से जुड़े नासिर कुरैशी ने बताया कि सबसे पहले सुबह 6 बजे साहूकारा की अनार वाली मस्जिद और सबसे आखिर में दरगाह आला हज़रत पर 11 बजे नमाज़ अदा की जाएगी।

6:00 साहूकारा की अनार वाली मस्जिद

6:30 किला थाने की शाही मस्जिद

7:00 बालजती की गुरड़ वाली मस्जिद,

7:15 मलूकपुर की तम्बाकू वाली मस्जिद

7:30 दरगाह शाह शराफत मियां शाहबाद,शाहमत गंज की हबीब शाह मियां मस्जिद, बांसमंडी की पतंगशाह मस्जिद, काकर टोला की काले खां मस्जिद, चक महमूद की हाफिज़ इस्लाम खां मस्जिद

8:00 जसोली की पीराशाह मस्जिद, काकर टोला की 6 मीनारा मस्जिद, क़ुतुबखाना की गली हरी मस्जिद, खन्नू मोहल्ला की अबू बकर मस्जिद, ज़खीरा की खानकाह वाली मस्जिद, एजाज़ नगर की पुरानी जामा मस्जिद, बाकरगंज की आएशा मस्जिद, बिहार कला की ईदगाह, बाकरगंज की रफीकुल औलिया मस्जिद, बानखाना की खुदा बख्श मस्जिद, बांसमण्डी की जन्नत तुल फ़िरदौस मस्जिद, छीपी टोला की मीत वाली मस्जिद, ब्रह्मपुरा की एक रात मस्जिद, रोहड़ी टोला की मकबरे वाली मस्जिद

8:15 काज़ी टोला की इमामबाड़े वाली मस्जिद, बांसमण्डी की ख्वाज़ा गरीब नवाज़ मस्जिद, ज़खीरे की दुलिया वाली मस्जिद, खन्नू मोहल्ला की क़ासिम अली मस्जिद

8:30 दरगाह बशीर मियां (गुलाब नगर), सैलानी की बारादरी मस्जिद, जोगी नवादा की बिलाल मस्जिद, कोतवाली की मोती मस्जिद, न्यू कटघर की सकलैनी मस्जिद, हुसैन बाग की हुसैनी मस्जिद, कैंट की हाथी खाना मस्जिद, ज़खीरा की फाटक बरकात अहमद मस्जिद, ब्रह्मपुरा की बढ़ियों वाली मस्जिद, सुभाष नगर बब्बन पूर्वा खां की साबरी मस्जिद, डोमनी मस्जिद

9:00 खानकाह ए नियाज़िया, दरगाह वली मियां (बाजार संदल खां), चौकी चौराहा मस्जिद, सैलानी चौराहा की हबीबिया रज़विया मस्जिद, रेलवे जक्शन की नूरी मस्जिद, कठघर की हरी मीनार मस्जिद, आईवीआरआई कैंपस मस्जिद, आज़म नगर की हरी मस्जिद, कुतुबखाना की सुनहरी मस्जिद

9:30 किला की जामा मस्जिद, करोलान की आला हज़रत मस्जिद, गढैया की नूरी मस्जिद,

10:00 सिविल लाइन्स की नौमहला मस्जिद

10:30 दरगाह शाहदाना वली, घेर ज़ाफ़र खां की मिरज़ाई मस्जिद, गुलाब नगर की दलेर खां मस्जिद, गुलाब नगर की घोसियो वाली मस्जिद

11:00 दरगाह आला हज़रत की रज़ा मस्जिद, हुसैन बाग की फातिमा मस्जिद

ये भी पढ़ें

दरगाह आला हजरत से उठी सैनिकों के खून का बदला लेने की मांग- देखें वीडियो


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग