19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाई अलर्ट: इंडो-नेपाल बॉर्डर और संवेदनशील इलाकों पर कड़ी निगरानी, एडीजी ने दिए निर्देश

एडीजी जोन रमित शर्मा ने जुम्मा अलविदा, ईद और नवरात्रि के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जोन के सभी पुलिस कप्तानों को संवेदनशील इलाकों में सतर्कता बढ़ाने, इंडो-नेपाल बॉर्डर पर विशेष निगरानी रखने और अपराध नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए। एडीजी ने कहा कि त्योहारों के दौरान हर थाना स्तर पर "त्योहार रजिस्टर" का अवलोकन अनिवार्य होगा और संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।

2 min read
Google source verification

बरेली। एडीजी जोन रमित शर्मा ने जुम्मा अलविदा, ईद और नवरात्रि के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जोन के सभी पुलिस कप्तानों को संवेदनशील इलाकों में सतर्कता बढ़ाने, इंडो-नेपाल बॉर्डर पर विशेष निगरानी रखने और अपराध नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए।

एडीजी ने कहा कि त्योहारों के दौरान हर थाना स्तर पर "त्योहार रजिस्टर" का अवलोकन अनिवार्य होगा और संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।

संवेदनशील इलाकों और सोशल मीडिया पर विशेष नजर

मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में विशेष गश्त और ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी।

प्रमुख मंदिरों, मस्जिदों और मेले स्थलों पर सुरक्षा बढ़ाई जाएगी।

सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी, आपत्तिजनक पोस्ट का तुरंत खंडन किया जाएगा।

अवैध शराब और आपराधिक गतिविधियों पर सख्ती बढ़ाई जाएगी, खासकर इंडो-नेपाल बॉर्डर के पास।

सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए थाना स्तर पर अमन समितियों से संवाद किया जाएगा।

स्मार्ट निगरानी: सीसीटीवी, ड्रोन और ऑपरेशन त्रिनेत्र

ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत बरेली जोन में अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और इन्हें कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा।

संवेदनशील जुलूस मार्गों पर ड्रोन से निगरानी होगी।

शोभायात्राओं और जुलूसों के दौरान रूफटॉप ड्यूटी और सादी वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे।

गंभीर अपराधों की घटनाओं पर वरिष्ठ अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचेंगे।

नए कानूनों का क्रियान्वयन और पुलिस भर्ती

विवेचकों को स्मार्टफोन वितरित किए जाएंगे, ताकि नए कानूनों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके।

7461 नए पुलिसकर्मियों की भर्ती हुई, जिनका प्रशिक्षण जल्द शुरू होगा।

बरेली में 1473, बदायूं में 1219, पीलीभीत में 657, शाहजहांपुर में 1062, संभल में 710, बिजनौर में 1181, अमरोहा में 286, मुरादाबाद में 514 और रामपुर में 359 आरक्षियों की तैनाती होगी।

प्रशिक्षण केंद्रों में आवास, भोजन और आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।

अवैध वाहनों और संदिग्ध गतिविधियों पर शिकंजा

अवैध वाहनों और अनधिकृत टैक्सी स्टैंड हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।

इंडो-नेपाल बॉर्डर और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से जुड़े इलाकों में संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।

यातायात नियंत्रण के लिए पुलिस बल की तैनाती बढ़ाई जाएगी।

न्यायालय से जारी समन और वारंट की तामील सुनिश्चित की जाएगी।

संबंधित खबरें

बैठक में पुलिस महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र डॉ. राकेश सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र मुनिराज जी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली अनुराग आर्य, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं डॉ. बृजेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अविनाश पांडेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद सतपाल अंतिल, पुलिस अधीक्षक रामपुर विद्यासागर मिश्र, पुलिस अधीक्षक अमरोहा अमित कुमार आनंद, पुलिस अधीक्षक संभल कृष्ण कुमार विश्नोई, पुलिस अधीक्षक बिजनौर अभिषेक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग