18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेलते समय छात्रा पर गिरा हाईटेंशन लाइन का तार, मौत

घर के बाहर खेल रही छात्रा पर हाईटेंशन लाइन का तार गिर गया। आसपास खेल रहे बच्चों में भगदड़ मच गई। चीख-पुकार सुन ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। ग्रामीणों की आंखों के सामने ही छात्रा की करंट की चपेट में आकर मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
chhatra_1.jpg


फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के अगरास गांव का मामला
जर्जर तारों को बदलवाने की मांग कर रहे थे ग्रामीण

बरेली। घर के बाहर खेल रही छात्रा पर हाईटेंशन लाइन का तार गिर गया। आसपास खेल रहे बच्चों में भगदड़ मच गई। चीख-पुकार सुन ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। ग्रामीणों की आंखों के सामने ही छात्रा की करंट की चपेट में आकर मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मामला फतेहगंज पश्चिमी के अगरास गांव का है। यहां रहने वाली 11 साल की सोफिया पास ही के सरकारी स्कूल में पांचवीं कक्षा में पढ़ाई करती थी। वह अपने घर के बाहर खेल रही थी। साथ में गांव के और बच्चे भी थे। अचानक हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर छात्रा पर गिर गया। यह देख बच्चे चीखते चिल्लाते अपनी जान बचाकर भागे। ग्रामीणों की आंखों के सामने ही छात्रा ने कुछ पल में दम तोड़ दिया। मृतका के परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों और ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि कई बार जर्जर तारों की शिकायत की गई, लेकिन इस ओर किसी अधिकारी ने ध्यान नहीं दिया। पुलिस ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग