18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिस्ट्रीशीटर बाबू खां हत्याकांड: मुख्य आरोपी एहसान फरार, घर पर ताला, पुलिस ने दी दबिश

भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव रम्पुरा माफी में हिस्ट्रीशीटर बाबू खां की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी एहसान खां सहित तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने देर रात कई ठिकानों पर दबिश दी। आरोपी फरार हैं और उनके घरों पर ताले लटके मिले, जबकि मोबाइल फोन स्विच ऑफ हैं। पुलिस ने एसओजी टीम के साथ मिलकर ऑपरेशन तेज कर दिया है।

2 min read
Google source verification

हिस्ट्रीशीटर बाबू खां हत्याकांड: मुख्य आरोपी एहसान फरार, पुलिस ने दी दबिश (फोटो सोर्स : पत्रिका)

बरेली। भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव रम्पुरा माफी में हिस्ट्रीशीटर बाबू खां की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी एहसान खां सहित तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने देर रात कई ठिकानों पर दबिश दी। आरोपी फरार हैं और उनके घरों पर ताले लटके मिले, जबकि मोबाइल फोन स्विच ऑफ हैं। पुलिस ने एसओजी टीम के साथ मिलकर ऑपरेशन तेज कर दिया है।


हत्या के बाद से फरार है आरोपी, घर से पूरा परिवार भी गायब

पुलिस ने शनिवार रात रम्पुरा माफी स्थित मुख्य आरोपी एहसान खां के घर पहुंची तो वहां गहरा सन्नाटा था। पूरा परिवार फरार मिला और मकान पर ताला जड़ा था। इसके साथ ही पुलिस ने रिश्तेदारों के यहां भी छानबीन की, मगर कोई सुराग हाथ नहीं लगा। आरोपी की तलाश में पुलिस मोबाइल सर्विलांस पर काम कर रही है, लेकिन अभी तक लोकेशन ट्रेस नहीं हो पाई है।


मजदूरी के दौरान की गई थी चाकू से ताबड़तोड़ हत्या

शनिवार सुबह करीब 10 बजे हिस्ट्रीशीटर बाबू खां जब गांव के एक निर्माणाधीन मकान में मजदूरी कर रहा था, तभी गांव का ही उसका पूर्व साथी एहसान खां वहां पहुंचा। उसने बाबू के कंधे पर हाथ रखकर उसे अपने साथ चलने को कहा और थोड़ी ही दूरी पर चाकू से कई वार कर उसकी हत्या कर दी। मौके पर ही बाबू की मौत हो गई।


साथी भी बन गए दुश्मन, पुरानी दुश्मनी से जुड़ा मामला

जानकारी के मुताबिक, बाबू खां और एहसान खां कभी अपराध में साझेदार हुआ करते थे। वर्ष 1998 में सीबीगंज थाना क्षेत्र में डकैती और हत्या, तथा 1999 में भोजीपुरा में लूट के प्रयास में दोनों एक साथ आरोपी बनाए गए थे। दोनों को जेल भेजा गया और बाद में बाबू खां की हिस्ट्रीशीट 1999 में भोजीपुरा थाने में खोली गई। अब दोनों के बीच किसी पुरानी रंजिश के चलते ये गंभीर वारदात सामने आई है।


एफआईआर में तीन लोग नामजद, पुलिस जुटी तलाश में

मृतक के तहेरे भाई मुशीर खां ने थाने में तहरीर देकर एहसान खां समेत तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। थाना प्रभारी प्रवीन सोलंकी ने बताया कि “टीमें लगातार दबिश दे रही हैं, जल्द गिरफ्तारी होगी।”


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग