1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुरानी रंजिश में हिस्ट्रीशीटर की चाकुओं से गोदकर हत्या, पड़ोसी के घर से बुलाकर ले गया था आरोपी, जाने फिर क्या हुआ

भोजीपुरा क्षेत्र के ग्राम रमपुरा माफी में शनिवार दोपहर एक हिस्ट्रीशीटर की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 45 वर्षीय मुस्तकीम उर्फ बाबू पुत्र नसीर खान के रूप में हुई है। वह क्षेत्र का कुख्यात अपराधी था और उसके विरुद्ध कई आपराधिक मामले भोजीपुरा थाने में दर्ज हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

हिस्ट्रीशीटर की बेरहमी से हत्या (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। भोजीपुरा क्षेत्र के ग्राम रमपुरा माफी में शनिवार दोपहर एक हिस्ट्रीशीटर की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 45 वर्षीय मुस्तकीम उर्फ बाबू पुत्र नसीर खान के रूप में हुई है। वह क्षेत्र का कुख्यात अपराधी था और उसके विरुद्ध कई आपराधिक मामले भोजीपुरा थाने में दर्ज हैं।

शनिवार को मुस्तकीम गांव के एक पड़ोसी के घर मजदूरी का कार्य कर रहा था। इसी दौरान गांव का ही एक अन्य हिस्ट्रीशीटर एहसान वहां पहुंचा और उसे किसी बहाने से अपने घर बुला ले गया। कुछ ही देर में चीख-पुकार की आवाजें सुनकर ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने मुस्तकीम को खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़ा देखा। घटनास्थल का जायजा लेने एसपी नॉर्थ मुकेश चंद्र मिश्रा और सीओ हाईवे निलेश मिश्रा भी मौके पर पहुंच गए।

पुरानी रंजिश में दूसरे हिस्ट्रीशीटर ने की हत्या

सूचना मिलते ही भोजीपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल मुस्तकीम को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अभी तक जांच में मामला आपसी रंजिश का प्रतीत हो रहा है। मृतक और आरोपी दोनों के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। गांव में लंबे समय से इन दोनों के बीच तनातनी चली आ रही थी।

फरार आरोपी की तलाश में पुलिस टीम सक्रिय

सीओ हाईवे नीलेश कुमार ने बताया कि भोजीपुरा पुलिस आरोपी की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है। घटना के सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग