scriptयूपी के इस जिले में बारिश के कारण स्कूलों में अवकाश घोषित, जानें कब तक रहेगी छुट्टी | Patrika News
बरेली

यूपी के इस जिले में बारिश के कारण स्कूलों में अवकाश घोषित, जानें कब तक रहेगी छुट्टी

जिले में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए डीएम बरेली रविंद्र कुमार ने निर्देश दिया है कि कक्षा 1 से 8 तक के समस्त परिषदीय, सहायता प्राप्त

बरेलीSep 12, 2024 / 10:50 pm

Avanish Pandey

बरेली।जिले में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए डीएम बरेली रविंद्र कुमार ने निर्देश दिया है कि कक्षा 1 से 8 तक के समस्त परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त वित्तविहीन विद्यालयों तथा सभी बोर्ड के विद्यालयों में 13 सितंबर 2024 को अवकाश घोषित कर दिया है।
बरसात में बच्चों को ना हो असुविधा

डीएम ने जारी आदेश में कहा गया है कि उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। यह निर्णय छात्रों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि वे बारिश के कारण होने वाली असुविधा से बच सकें। गुरुवार को बच्चे टेंपो और बाइक पर भीगते हुए स्कूल पहुंचे। छुट्टी के दौरान भी बारिश हो रही थी। जिससे कई बच्चों को जुखाम हो गया।
बरेली के स्कूलों में छुट्टी, घर पर मस्ती करेंगे बच्चे

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के इस निर्देश के बाद, बरेली में सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है, जो 13 सितंबर 2024 को लागू होगा। इस दौरान बच्चे घर पर रहकर छुट्टी का आनंद लेंगे।

Hindi News / Bareilly / यूपी के इस जिले में बारिश के कारण स्कूलों में अवकाश घोषित, जानें कब तक रहेगी छुट्टी

ट्रेंडिंग वीडियो