28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनीट्रैप : शहर में घूम रहीं विष कन्याएं, चाय पिलाई और मदहोश, नकली दरोगा के साथ करती हैं ब्लैकमेल

बरेली। शहर में विष कन्याएं घूम रही है। चाय पिलाने के बहाने घर के अंदर बुलाती है इसके बाद नकली दरोगा के साथ ब्लैकमेल करती है। एक गिरोह ने बैंक कर्मी को जाल में फंसा लिया। धमकाकर 25 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए। पुलिस ने हनीटैप गिरोह की दो महिलाओं समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक फरार हो गया। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।  

2 min read
Google source verification
honeytrap.jpg

तमंचे की नोक पर पूछा पासवर्ड

बैंक कर्मी के मुताबिक वह शुक्रवार शाम निजी कार्य से रुहेलखंड विश्वविद्यालय गेट की तरफ जा रहे थे। इस दौरान लोन को लेकर परिचय में आई महिला गुड़िया उर्फ नेहा ने कहा कि उसे बारादरी के नूरी नगर गौटिया में रहने वाली आलिशा के घर जाना है। बैंक कर्मी मदद करते हुए महिला को आलिशा के घर लेकर पहुंचे। यहां उसने चाय की बात कहकर अंदर बुलाया और आलिशा से गुड़िया ने परिचय कराया। इसे बाद पुलिस की वर्दी में दो युवक आ धमके। गलत काम का आरोप लगाकर मारपीट करने लगे। देनों महिलाएं भी लिपटने लगी और एक वीडियो बनाने लगा। इसके बाद आरोपियों ने तमंचा सटाकर रंगदारी मांगी। तमंचे की नोक पर पासवर्ड पूछकर 25 हजार रुपये पेटीएम करा लिए। पुलिस से शिकायत पर बदनाम करने की धमकी दी। शिकायत पर इंस्पेक्टर अमित पांडेय ने टीम गठित की। आरोपियों की घेराबंद की जिसमें गुड़िया उर्फ नेहा निवासी कटरा चांद खां, अलिशा व बबलू निवासी शेर अली गौटिया को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों का एक साथी बदायूं निवासी जुबैर भाग निकला। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

बबलू पर दर्ज है नौ मुकदमे, गिरोह में लुटेरी दुल्हन भी

बारादरी इंस्पेक्टर अमित पांडेय ने बताया कि आरोपी बबबू गिरोह का सरगना है। उस पर बरेली के साथ शाहजहांपुर के कटरा, सदर, तिलहर थाने में दुष्कर्म व अन्य गंभीर धाराओं में नौ मुकदमे दर्ज है। जांच में सामने आया कि आरोपी के गिरोह में लुटेरी दुल्हन भी है जिन व्यक्तियों की शादी नहीं होती ऐसे लोगों की तलाश में आरोपी रहते है। फिर शादी कराने का आश्वासन देते हैं। शादी के दो-तीन दिन बाद तय योजना के अनुसार, महिला सारा सामान लेकर भाग निकली है। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ तिलहर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। 2022 में शाहजहांपुर के सिंधौली थाने में एक भट्टा मालिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कोर्ट के आदेश पर लिखाई गई इस रिपोर्ट में उसने भट्ठा मालिश पर नौकरी के नाम पर झासा देकर गलत काम करने का अरोप लगाया था।

बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग