
मौके पर गाड़ी की चेकिंग करते एसपी सिटी मानुष पारीक (फोटो सोर्स: पत्रिका)
बरेली। शहर की सड़कों पर अराजकता फैलाने वालों पर पुलिस सख्त नजर आ रही है। बुधवार की रात प्रेमनगर क्षेत्र में दो युवकों को बीच सड़क पर कार की बोनट पर हुक्का पीना महंगा पड़ गया। धुएं के छल्ले उड़ाते इन युवकों की कारगुजारी पर एसपी सिटी मानुष पारीक की नजर पड़ी, जो रात में गश्त पर निकले थे। उन्होंने मौके पर पहुंचकर युवकों की जमकर क्लास ली और 16 हजार रुपये का चालान कर दिया।
मामला प्रेमनगर थाना क्षेत्र का है, जहां देर रात सुरखा निवासी जोयेब और शाहबाद निवासी इकराम अपनी कार को सड़क पर रोककर बोनट पर हुक्का सजा कर धुएं के छल्ले उड़ा रहे थे। युवकों का यह अंदाज न सिर्फ नियमों की धज्जियां उड़ा रहा था, बल्कि सार्वजनिक जगह पर धूम्रपान की मनाही को भी नजरअंदाज कर रहा था।
एसपी सिटी मानुष पारीक जब क्षेत्र में रात्रि गश्त पर निकले तो यह नजारा देखकर हैरान रह गए। उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए युवकों को रोका और पुलिस टीम को मौके पर बुलाकर उनके खिलाफ चालान की प्रक्रिया शुरू कर दी। दोनों युवकों पर सार्वजनिक स्थान पर हुक्का पीने, यातायात में बाधा पहुंचाने और सड़क पर हुड़दंग मचाने के आरोप में कुल 16 हजार रुपये का चालान किया गया।
चालान की कार्रवाई के साथ ही दोनों युवकों को सख्त चेतावनी देकर मौके से जाने दिया गया। एसपी सिटी मानुष पारीक ने कहा कि सार्वजनिक स्थान पर इस तरह की गतिविधियां पूरी तरह से गैरकानूनी हैं और समाज में गलत संदेश देती हैं। इस प्रकार की हरकत करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
संबंधित विषय:
Published on:
10 Jul 2025 01:05 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
