15 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

छात्र संगठन की आड़ में गुंडई: समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष पर रंगदारी और धमकी का आरोप, एफआईआर दर्ज

समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष और बरेली कॉलेज के छात्र नेता अविनाश मिश्रा एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। कॉलेज के एक छात्र ने अविनाश पर जान से मारने की धमकी देने, अश्लील गालियां देने और रंगदारी वसूलने का आरोप लगाया है। इससे पहले भी छात्र नेता पर मारपीट और दबंगई के आरोप लग चुके हैं।

पूर्व सीएम के साथ छात्र नेता अविनाश मिश्रा (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष और बरेली कॉलेज के छात्र नेता अविनाश मिश्रा एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। कॉलेज के एक छात्र ने अविनाश पर जान से मारने की धमकी देने, अश्लील गालियां देने और रंगदारी वसूलने का आरोप लगाया है। इससे पहले भी छात्र नेता पर मारपीट और दबंगई के आरोप लग चुके हैं।

पीड़ित छात्र प्रिंस यादव निवासी मणिनाथ, सुभाषनगर ने बारादरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उसका कहना है कि वह बरेली कॉलेज में बीए का छात्र है। शनिवार देर रात उसके मोबाइल पर एक युवक ने कॉल किया। उसने खुद को समाजवादी छात्र सभा का जिलाध्यक्ष अविनाश मिश्रा बताया और बात-बात में गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा।

कई छात्रओं को धमका चुका है छात्र नेता अविनाश

प्रिंस के मुताबिक अविनाश ने उससे 5 हजार रुपये की रंगदारी मांगी। जब उसने मना किया तो उसने मां-बहन की अश्लील गालियां दीं। पीड़ित का कहना है कि उसका आरोपी से कोई व्यक्तिगत विवाद नहीं है। जब प्रिंस ने यह बात अपने दोस्तों से साझा की तो कई अन्य छात्रों ने भी बताया कि अविनाश उन्हें भी पहले धमका चुका है।

वीडियो वायरल करने के नाम पर दोबारा मांगी रंगदारी

प्रिंस ने आरोप लगाया कि अविनाश पहले भी उससे रंगदारी वसूल चुका है और अब दोबारा पैसे न देने पर सोशल मीडिया पर कोई पुराना वीडियो वायरल कर छात्र संगठन को बदनाम करने की धमकी दे रहा है। बारादरी पुलिस ने छात्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की पूरी छानबीन के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पहले भी रह चुके हैं विवादों में

बताया जा रहा है कि अविनाश मिश्रा पूर्व में भी कई छात्रों के साथ मारपीट और धमकी देने के मामलों में चर्चा में रह चुका है। जिसमें उस पर पिछले पांच माह में लगभग 5 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। कॉलेज परिसर में उसकी दबंगई को लेकर पहले भी शिकायतें मिल चुकी हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं हो सकी थी। बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडे का कहना है छात्र की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है, दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।