
बवाल रोकने में बारादरी पुलिस, हालात भांपने में इंटेलिजेंस फेल, एडीजी कसेंगे नकेल
जोगी नवादा पहले से अतिसंवेदनशील है। वहां रास्ते को लेकर कई बार विवाद हो चुके हैं। इसके बाद भी बारादरी पुलिस ने कोई तैयारी नहीं की। जिसकी वजह से बवाल हो गया। जबकि कावड़ियों को मस्जिद में नमाज की वजह से दो घंटे तक रोका गया था। इंटेलिजेंस हालात को भांपने में पूरी तरह से फेल रही। इस पूरे मामले को लेकर एडीजी मंगलवार सुबह सात अफसरों की क्लास लेंगे और उन पर नकेल कसी जाएगी।
लापरवाह पुलिस अफसर होंगे सीधे सस्पेंड
एडीजी पीसी मीणा ने कहा कि लापरवाही और चूक किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जोगी नवादा में हुई हिंसा के मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर मामले में कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा आगे कहीं भी किसी मामले में बवाल हुआ तो संबंधित थाना प्रभारी व अन्य जिम्मेदार अधिकारी सस्पेंड किए जाएंगे। इस तरह की कार्यशैली किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Published on:
24 Jul 2023 10:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
