17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोगी नवादा में कैसे और क्यों हुई हिंसा, एडीजी लेंगे अफसरों की क्लास

बरेली। तमाम सुरक्षा व्यवस्था और तैयारियों के बावजूद जोगी नवादा में हिंसा हो गई। सपा नेता उस्मान अल्वी ने मौलाना के साथ मिलकर कांवड़ियों पर पथराव करवा दिया। छह घंटे तक बरेली में बवाल रहा। अघोषित कर्फ्यू जैसे हालात हो गए। एडीजी पीसी मीणा ने सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए मंगलवार सुबह सात बजे अफसरों की बैठक बुलाई है।

less than 1 minute read
Google source verification
adg.jpg

बवाल रोकने में बारादरी पुलिस, हालात भांपने में इंटेलिजेंस फेल, एडीजी कसेंगे नकेल

जोगी नवादा पहले से अतिसंवेदनशील है। वहां रास्ते को लेकर कई बार विवाद हो चुके हैं। इसके बाद भी बारादरी पुलिस ने कोई तैयारी नहीं की। जिसकी वजह से बवाल हो गया। जबकि कावड़ियों को मस्जिद में नमाज की वजह से दो घंटे तक रोका गया था। इंटेलिजेंस हालात को भांपने में पूरी तरह से फेल रही। इस पूरे मामले को लेकर एडीजी मंगलवार सुबह सात अफसरों की क्लास लेंगे और उन पर नकेल कसी जाएगी।

लापरवाह पुलिस अफसर होंगे सीधे सस्पेंड

एडीजी पीसी मीणा ने कहा कि लापरवाही और चूक किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जोगी नवादा में हुई हिंसा के मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर मामले में कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा आगे कहीं भी किसी मामले में बवाल हुआ तो संबंधित थाना प्रभारी व अन्य जिम्मेदार अधिकारी सस्पेंड किए जाएंगे। इस तरह की कार्यशैली किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग