
बीवी ने मीठी चाय बनाई तो शौहर ने दे दिया तीन तलाक
बरेली। तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद भी तलाक के मामलों में कमी नहीं आई है। छोटी छोटी बातों पर शौहर अपनी बीवी को तीन तलाक देकर घर से निकाल दे रहे हैं। एक ऐसा ही मामला आया है बरेली में जहाँ पर एक शौहर ने अपनी बीवी को सिर्फ इस लिए तलाक दे दिया क्योकि बीवी ने चाय मीठी बना दी थी। मीठी चाय पीने के बाद शौहर का गुस्सा कुछ इस कदर बढ़ा कि उसने अपनी बीवी को तलाक देकर घर से निकाल दिया। पीड़ित ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई लेकिन पुलिस ने पीड़ित की कोई मदद नहीं की जिसके बाद पीड़ित महिला ने केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की बहन फरहत नकवी के संगठन मेरा हक फाउंडेशन से इन्साफ दिलाने में मदद मांगी है।
2017 में हुआ था निकाह
रोहली टोला की रहने वाली नूरी का निकाह इलाके के ही रहने वाले मोहम्मद रिजवान के साथ 12 अप्रेल 2017 को हुआ था। निकाह के बाद से ही नूरी को उसकी ससुराल में परेशान किया जाने लगा। नूरी का आरोप है कि दहेज दहेज की मांग न पूरी होने पर उसके साथ मारपीट भी की जाती थी। नूरी का कहना है कि उसको ससुराल से कई बार पीट कर निकाला भी गया लेकिन उसके मायके वालों ने समझौता करा कर उसे वापस ससुराल भेज दिया। नूरी का कहना है कि चार दिन पहले जब उसने अपने शौहर के लिए चाय बनाई तो शौहर चाय में ज्यादा चीनी होने के कारण उसे गाली देने लगा और जब नूरी ने इसका विरोध किया तो तलाक देकर घर से निकाल दिया।
ये भी पढ़ें
मेरा हक से मांगी मदद
नूरी के मुताबिक़ उसने इस मामले की शिकायत बारादरी थाने में भी की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की जिसके बाद पीड़ित युवती मेरा हक फाउंडेशन की अध्यक्ष फरहत नकवी के पास पहुंची और उसे इन्साफ दिलाने की मांग की है।
ये भी पढ़ें
Published on:
12 Aug 2018 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
