Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हैदरी दल : मेडिकल और इंजीनियरिंग के छात्र गिरफ्तार, गांधी उद्यान प्रकरण में वायरल वीडियो बना आधार

शहर में कट्टरपंथी संगठन हैदरी दल की गतिविधियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस ने रविवार देर रात दो युवकों को गिरफ्तार किया। इनमें एक मेडिकल छात्र डॉ. जैश अहमद और दूसरा इंजीनियरिंग छात्र शानू शामिल हैं।

2 min read
Google source verification

बरेली। शहर में कट्टरपंथी संगठन हैदरी दल की गतिविधियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस ने रविवार देर रात दो युवकों को गिरफ्तार किया। इनमें एक मेडिकल छात्र डॉ. जैश अहमद और दूसरा इंजीनियरिंग छात्र शानू शामिल हैं।

दोनों पर संगठन की सक्रिय गतिविधियों में शामिल होने, सोशल मीडिया पर भड़काऊ सामग्री प्रसारित करने और धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप है।

गिरफ्तार आरोपी और उनकी भूमिका

डॉ. जैश अहमद, निवासी बारादरी, बरेली, एक प्राइवेट होम्योपैथिक कॉलेज का छात्र है और अपने घर के पास ही क्लीनिक संचालित करता है। पुलिस जांच में सामने आया कि जैश अपने क्लीनिक को हैदरी दल की बैठक स्थल के रूप में इस्तेमाल करता था। जिलेभर से संगठन के सदस्य वहीं जुटते थे और आगे की रणनीति तय करते थे। साथ ही, वह संगठन को आर्थिक सहयोग (चंदा) भी देता था।

शानू, निवासी बहेड़ी, एक निजी विश्वविद्यालय में कंप्यूटर साइंस द्वितीय वर्ष का छात्र है। पुलिस के अनुसार, जैश की गिरफ्तारी के बाद जांच में सामने आया कि शानू ने ही हैदरी दल के नाम से इंस्टाग्राम पर एक पेज बनाया था, जिस पर आपत्तिजनक, भड़काऊ और धार्मिक उन्माद फैलाने वाली पोस्टें साझा की जा रही थीं।

दोनों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया है, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

गांधी उद्यान प्रकरण से हुआ मामला उजागर

हैदरी दल से जुड़ा मामला तब सुर्खियों में आया जब 7 जून को बकरीद के दिन गांधी उद्यान में समुदाय विशेष की युवतियों के साथ बैठे गैर समुदाय के युवकों को निशाना बनाते हुए कुछ कट्टरपंथी युवकों ने वीडियो बना लिया। वीडियो में युवतियों से उनका नाम, धर्म और पता पूछते हुए उन्हें अपमानित किया गया। इस दौरान बनाए गए वीडियो को sufian_08 नाम की इंस्टाग्राम आईडी पर अपलोड कर वायरल कर दिया गया।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। 8 जून को कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच के बाद शहबाज रजा उर्फ सूफियान निवासी मल्लपुर भुता और समीर रजा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।


अन्य आरोपियों की तलाश जारी

मामले में मुफ्ती खालिद (निवासी पूरनपुर) और रियाजुद्दीन (निवासी मझौआ, थाना फरीदपुर) अभी फरार हैं। पुलिस की टीमें लगातार उनकी तलाश में दबिश दे रही हैं। साथ ही, हैदरी दल को आर्थिक सहायता देने वालों की भी जांच की जा रही है।

एसपी सिटी का बयान

मानुष पारीक, एसपी सिटी बरेली ने बताया कि, "गिरफ्तार दोनों युवक हैदरी दल से सक्रिय रूप से जुड़े थे। एक ने संगठन के प्रचार के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया, जबकि दूसरा अपनी क्लीनिक पर बैठकों की व्यवस्था करता था। इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच की जा रही है। अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच जारी है।"


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग