
PCS Jyoti Maurya Case
SDM Jyoti Maurya: सोशल मीडिया पर इन दिनों पीसीएस अफसर ज्योति मौर्य और उनके पति का विवाद लगातार ट्रेंड कर रहा है। आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य ने ज्योति के शिक्षा दीक्षा पर सवाल उठाया है। बता दें कि बीते दो दिनों से वायरल शादी कार्ड में पीसीएस ज्योति मौर्य को अध्यापिका बताया गया है। इसे लेकर पति आलोक का वीडियो वायरल हो रहा है।
पति आलोक मौर्य बोले ...
उन्होंने बताया कि वायरल हो रहा शादी का कार्ड पूरी तरीके से फर्जी है। वायरल वीडियो पर आलोक मौर्य बता रहे है कि ‘2010 में हमारी और ज्योति की शादी हुई थी। उस समय वो ग्रेजुएशन कर रहीं थी। वह किसी भी संस्थान में अध्यापिका के पद पर नहीं थी। ऐसे में कोई कैसे बी. ए करते हुए अध्यापिका बन जाएगा। ज्योति और उनके पिता माध्यम से रचा हुआ यह सुनियोजित षड्यंत्र है। ज्योति से सवाल पूछा जाना चाहिए कि 2010 में वह बीए कर रही थी या नहीं और उनकी नियुक्ति अध्यापिका के पद पर किस जगह हुई थी’।
Marriage card: एसडीएम ज्योति मौर्या का आरोप
प्रयागराज की देवप्रयागम कॉलोनी झलवा में रहने वाली ज्योति मौर्या ने धूमनगंज थाने में पति आलोक मौर्य समेत अन्य के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज करवाया और कई संगीन आरोप भी लगाए है। ज्योति मौर्या केस के मामले की जांच में विवेचक ने ज्योति और अन्य का पक्ष ले लिया है। वहीं पति आलोक समेत अन्य का पक्ष लेना बाकी है। धूमनगंज थाने में इसके लिए पुलिस ने उन्हें बुलाया है। मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि आलोक और उनके परिवार वाले फॉर्च्यूनर कार की मांग कर रहे थे। वहीं ब्लैकमेलिंग समेत अन्य मामले भी दर्ज किए गए हैं।
Published on:
07 Jul 2023 12:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
