13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रात में लगी प्यास तो पी लिया डिटॉल , वजह जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

बरेली के सीबीगंज क्षेत्र में एक दुखद घटना घटी है, जिसमें एक महिला ने अंधेरे में पानी की जगह डिटॉल पी लिया, जिससे उसकी जान पर बन आई।

less than 1 minute read
Google source verification

अस्पताल में भर्ती सोनम

बरेली ।बरेली के सीबीगंज क्षेत्र में एक दुखद घटना घटी है, जिसमें एक महिला ने अंधेरे में पानी की जगह डिटॉल पी लिया, जिससे उसकी जान पर बन आई। महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

पानी के धोखे में पी लिया डिटॉल
इस घटना के बारे में पति अंचित सिंह ने बताया कि रात में सभी लोग सो रहे थे और घर में अंधेरा था क्योंकि बिजली नहीं थी। सोनम को प्यास लगी और उसने पानी की बोतल के धोखे में डिटॉल की बोतल उठा कर पी लिया। जब उसकी हालत खराब होने लगी तो उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।अंचित सिंह का कहना है कि डिटोल पानी वाली बोतल में रख रखी थी और कमरे में पानी की बोतल भी पास में ही रखी हुई थी। लेकिन अंधेरे में सोनम ने पानी की बोतल के धोखे में डिटॉल की बोतल को उठाकर पी लिया।जिससे उसकी हालत बिगड़ गई हालत बिगड़ने पर परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर दौड़ पड़े

सावधानी हटी दुर्घटना घटी
इस घटना ने एक बार फिर से हमें सावधानी की आवश्यकता की याद दिलाई है। अंधेरे में हमें सावधानी से काम लेना चाहिए और अपने आसपास के वातावरण को ध्यान से देखना चाहिए। अगर सोनम ने थोड़ी सावधानी बरती होती तो शायद यह घटना नहीं होती।अब सोनम का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है और डॉक्टर्स उसकी हालत पर नजर रखे हुए हैं।इस घटना के बाद, हमें अपने घरों में भी सावधानी बरतनी चाहिए। अंधेरे में हमें अपने आसपास के वातावरण को ध्यान से देखना चाहिए और सावधानी से काम लेना चाहिए। ताकि ऐसी घटनाएं न हों।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग