23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देवर से बात करने पर दे दूंगा तीन तलाक

वो देवर से जितनी बार बात करेगी उतने तलाक हो जाएंगे। इस बीच पत्नी की दो बार देवर से बात हुई तो दो तलाक हो गए ।

2 min read
Google source verification

image

Vikas Kumar

Nov 23, 2016

Triple Talaq banned

Triple Talaq banned

बरेली।
पति-पत्नी के बीच अनबन होने से तलाक का मामला होते-होते बचा। दरअसल मुम्बई के रहने वाले एक शख्स को अपनी पत्नी का उसके देवर से बात करना पसन्द नहीं था और उसने पत्नी को धमकी दे रखी थी कि वो देवर से जितनी बार बात करेगी उतने तलाक हो जाएंगे। इस बीच पत्नी की दो बार देवर से बात हुई तो दो तलाक हो गए। मामला दरगाह आला हजरत ताजुशरिया मुफ्ती अख्तर रजा खां उर्फ अजहरी मियां के दरबार तक पहुंचा। ताजुशरिया ने शरीयत के हवाले से फैसला सुनाया है।


क्या था मामला

एक शख्स ने अपने छोटे भाई से बीवी से बातचीत न करने की हिदायत दी थी। दोनों के बीच जब बातचीत बंद नहीं हुई तो शौहर ने बीवी को मैसेज भेजा। जिसमें था कि हर बात में एक तलाक दूंगा। घर में महिला अपने सास के साथ थी। तभी फोन बजता है और सास बीवी से फोन उठाने को कहती है। महिला फोन करने वाले को सलाम करती है। महिला को यह नहीं मालूम था कि फोन पर देवर है। भाभी से देवर फोन अम्मी को देने की बात करता है। इस तरह से महिला की बात देवर से दो बार हो गयी।


घटना सोशल मीडिया पर वायरल

जमात रज़ा मुस्तफा के मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि शौहर की हिदायत के बाद भी महिला की दो बार अपने देवर से बात हुई। इस सम्बन्ध में ताजुशरिया से सवाल पूछा गया था कि क्या तलाक हो गयी। इस पर ताजुशरिया ने जवाब देते हुए कहा कि महिला के अपने देवर से बात हुई हैं इस लिए तलाक हो जाएगी लेकिन दो तलाक हुई हैं, बीबी शौहर के निकाह से खारिज नहीं हुई हैं। वे रुजू यानी वैवाहिक सम्बन्ध रख सकते हैं। अगर तीन तलाक हो जाती तो तलाक की प्रक्रिया पूरी हो जाती। ये मामला किसके साथ पेश आया हैं ये तो पता नहीं चला हैं लेकिन घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं।

ये भी पढ़ें

image