जमात रज़ा मुस्तफा के मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि शौहर की हिदायत के बाद भी महिला की दो बार अपने देवर से बात हुई। इस सम्बन्ध में ताजुशरिया से सवाल पूछा गया था कि क्या तलाक हो गयी। इस पर ताजुशरिया ने जवाब देते हुए कहा कि महिला के अपने देवर से बात हुई हैं इस लिए तलाक हो जाएगी लेकिन दो तलाक हुई हैं, बीबी शौहर के निकाह से खारिज नहीं हुई हैं। वे रुजू यानी वैवाहिक सम्बन्ध रख सकते हैं। अगर तीन तलाक हो जाती तो तलाक की प्रक्रिया पूरी हो जाती। ये मामला किसके साथ पेश आया हैं ये तो पता नहीं चला हैं लेकिन घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं।