19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Career Tips: आईएएस दिव्या मित्तल ने बताया सफलता का राज, जाने कैसे करें प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी

अगर अभ्यर्थी इन बातों का ध्यान रख कर तैयारी करेंगे तो उनके सफल होने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Career Tips: आईएएस दिव्या मित्तल ने बताया सफलता का राज, जाने कैसे करें प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी

Career Tips: आईएएस दिव्या मित्तल ने बताया सफलता का राज, जाने कैसे करें प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी

बरेली। तमाम अभ्यर्थी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं लेकिन कई प्रयासों के बाद भी उन्हें सफलता नहीं मिल पाती है। अगर ऐसे में अभ्यर्थी कुछ छोटी- छोटी बातों का ध्यान रख कर तैयारी करेंगे तो सफलता उनके कदम चूमेगी। इसी विषय पर पत्रिका ने जब आईएएस अफसर और बरेली विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष दिव्या मित्तल से बात की तो उन्होंने तैयारी में जुटे अभ्यर्थियों के लिए कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए। अगर अभ्यर्थी इन बातों का ध्यान रख कर तैयारी करेंगे तो उनके सफल होने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी।

सिविल सर्विसेज की तैयारी करने वालों को टिप्स देते हुए आईएएस अफसर दिव्या मित्तल ने बताया कि सिविल सर्विसेज या किसी भी परीक्षा में सफलता पाने के लिए अभ्यर्थी को अपने ऊपर भरोसा होना चाहिए और अगर आप मेनहत करेंगे और कोशिश करेंगे तो आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी।

किसी भी कठिन कार्य को करने के लिए जरूरत है रणनीति बनाने की और योजनाबद्ध तरह से अपनी तैयारी को अंजाम दें।

समाज ऐसी बहुत से भ्रांतियां फैली हुई हैं कि सिविल सर्विसेज परीक्षा के लिए 24 में से 18 घंटे पढ़ना पड़ता है। उन्होंने बताया कि ऐसा बिलकुल नहीं है अगर आप मन मन लगा कर उससे कम घंटे भी नियम से पढ़ाई करेंगे तो सफलता आपको मिलेगी।

उन्होंने बताया कि उनका एक ब्लॉग दिव्या मित्तल के नाम से है उस पर भी तमाम तरह की जानकारियां उपलब्ध कराई जाती हैं।

आईएएस दिव्या मित्तल ने बताया कि परीक्षा की तैयारी करने वालों को एक अंग्रेजी और एक हिंदी का अखबार जरूर पढ़ना चाहिए। इससे आपकी जानकारी बढ़ेगी और किसी भी सवाल का उत्तर लिखने में भी मदद मिलेगी।

अपने आपको किसी से भी कम न समझे चाहे आप ग्रामीण क्षेत्र के हो या शहरी क्षेत्र के.