25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईसीएसई बोर्ड : 10वीं में लास्या, 12वीं में वंशिका अग्रवाल ने किया मंडल टॉप

आईसीएसई की बोर्ड परीक्षा में दसवीं में हार्टमन की लास्या और 12वीं की परीक्षा में बरेली में तैनात एसपी रूरल राजकुमार अग्रवाल की बेटी वंशिका अग्रवाल ने मंडल में टॉप किया है। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने रविवार को आईसीएसई 10वीं और 12 वीं के छात्र-छात्राओं का परिणाम घोषित कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
sp_rural.jpg

सीआईएससीई ने रविवार को जारी किए आईसीएसई बोर्ड के परिणाम

बरेली। आईसीएसई की बोर्ड परीक्षा में दसवीं में हार्टमन की लास्या और 12वीं की परीक्षा में बरेली में तैनात एसपी रूरल राजकुमार अग्रवाल की बेटी वंशिका अग्रवाल ने मंडल में टॉप किया है। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने रविवार को आईसीएसई 10वीं और 12 वीं के छात्र-छात्राओं का परिणाम घोषित कर दिया। 10वीं में हार्टमन कॉलेज की लास्या यादव ने 99 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले के साथ मंडल में भी टॉप किया।

एसपी राजकुमार ने बेटी का मुंह मीठा कराकर दी बधाई

बरेली में तैनात एसपी राजकुमार अग्रवाल की बेटी वंशिका अग्रवाल ने 12वीं में 97.5 प्रतिशत अंक हासिल किए। परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद बच्चे खुशी से झूम उठे। एसपी राजकुमार अग्रवाल उनकी पत्नी उन्हें वंशिका को गले लगा लिया। उसका मुंह मीठा कर बधाई दी। 12वीं में पीसीएम ग्रुप के विशेष गुप्ता और ह्यूमैनिटी ग्रुप की वंशिका अग्रवाल ने 97.5 फीसद अंक हासिल किए। हार्टमन कॉलेज की 12वीं कक्षा की छात्रा अनुभी अग्रवाल पुत्री अमित अग्रवाल ने कामर्स ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। अनुभी अग्रवाल को उनके पापा अमित अग्रवाल और मा रिचा अग्रवाल ने अच्छे अंक आने पर शुभकामनाएं और बधाई दी। 10 और 12 की परीक्षाएं फरवरी में हुई थी। जिसका परिणाम रविवार को घोषित किया गया।