
खजुरिया घाट, अब्दुल्लापुर माफी और धौरेरा माफी में बसाई जा रहीं कॉलोनियां
तौफीक, केसी गंगवार और सन्तोष धौरेरा माफी में लगभग 8 बीघा क्षेत्रफल में, शैलेन्द्र शर्मा और नरेन्द्र पाल पटेल खजुरिया घाट नदी के किनारे लगभग 4 बीघा क्षेत्रफल में, ईश्वरी प्रसाद खजुरिया घाट नदी के किनारे लगभग 2 बीघा क्षेत्रफल में, अशोक यादव और आशीष खजुरिया घाट पर लगभग 5 बीघा क्षेत्रफल में, डॉ. रोहित अब्दुल्लापुर माफी में लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में और छोटे लाल अब्दुल्लापुर माफी में लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में विद्युत पोल, साइट ऑफिस, बाउन्ड्रीवॉल, सड़क और खरन्जा लगाते सड़क पर मिट्टी भराई का कार्य करवा रहा था।
अवैध तरीके से कॉलोनियां बसाने वालों में मचा हड़कंप
प्राधिकरण के सहायक अभियन्ता हरीश कुमार, अवर अभियन्तागण सुनील कुमार गुप्ता, रमन अग्रवाल प्रवर्तन टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की टीम ने बुधवार को उप्र नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुंसगत धाराओं के अन्तर्गत कार्रवाई करते हुए अवैध कॉलोनी के निर्माण पर बुलडोजर चलवा दिया। बीडीए की कार्रवाई से अवैध तरीके से कॉलोनियां बसाने वालों में हड़कंप मच गया। सहायक अभियन्ता हरीश कुमार ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि संपत्ति खरीदने से पहले ये जरूर चेक करा ले कि नक्शा पास है या नहीं है।
Published on:
13 Dec 2023 09:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
