19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

भोजीपुरा में अवैध निर्माण ध्वस्त, बीडीए ने तीन कॉलोनियों को जमींदोज कर 24 बीघा जमीन कराई खाली

बीडीए की प्रवर्तन टीम ने बुधवार दोपहर भोजीपुरा क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया। इन कॉलोनियों में बिना किसी मंजूरी के सड़क, बाउंड्रीवाल, विद्युत पोल और भूखंडों का चिन्हांकन कर बसावट की जा रही थी।

अवैध निर्माण को तोड़ता बीडीए का बुलडोजर (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। बीडीए की प्रवर्तन टीम ने बुधवार दोपहर भोजीपुरा क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया। इन कॉलोनियों में बिना किसी मंजूरी के सड़क, बाउंड्रीवाल, विद्युत पोल और भूखंडों का चिन्हांकन कर बसावट की जा रही थी।

इनकी कॉलोनियों पर चला बुलडोजर

पहला मामला ग्राम दोहना प्रीतमराय का है, जहां हितेन्द्र सिंह, पंकज गुप्ता और हरि पटेल ने करीब 10 बीघा जमीन पर अवैध तरीके से कॉलोनी विकसित करनी शुरू कर दी थी। यहां सड़क, बाउंड्रीवाल और पोल तक खड़े कर दिए गए थे। दूसरी कॉलोनी ग्राम रम्पुरा माफी में एसआरएमएस कॉलेज के सामने बसाई जा रही थी। यहां चांद मोहम्मद ने करीब 8 बीघा क्षेत्रफल में साइट ऑफिस से लेकर भूखंडों की प्लॉटिंग शुरू कर दी थी। तीसरी कॉलोनी भूड़ा बड़ा बाईपास पर मोहम्मद फाजिल द्वारा बसाई जा रही थी। यहां भी करीब 6 बीघा जमीन पर बिना स्वीकृति के निर्माण किया जा रहा था।

अभियान के दौरान ये अफसर रहे मौजूद

इन तीनों जगहों पर विकास प्राधिकरण की टीम ने पहुंचकर बुलडोजर चलाया और अवैध निर्माणों को गिरा दिया। कार्रवाई प्राधिकरण के अवर अभियंता अजीत कुमार, सीताराम, सहायक अभियंता रमन अग्रवाल, संयुक्त सचिव दीपक कुमार और प्रवर्तन टीम की निगरानी में हुई। प्राधिकरण ने साफ किया है कि बिना अनुमति कॉलोनी बसाने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।