22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीलीभीत में बाघ ने युवक को बनाया निवाला, ड्रोन की मदद से मिला अधखाया शव

बरेली। पीलीभीत के कलीनगर क्षेत्र में बाघ ने एक युवक को मार डाला। युवक मछली मारने नदी किनारे गया था। वन विभाग और पुलिस की टीम ने ड्रोन कैमरे से खोजबीन शुरू की। नदी से करीब पांच सौ मीटर दूर गन्ने के खेत में ग्रामीण का अधखाया शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
tiger.jpg

मां और गांव के साथी संग मछली मारने गया था युवक

गजरौला क्षेत्र की माला कॉलोनी निवासी रघुनाथ मंडल (32) बुधवार शाम अपनी मां सूकुली मंडल और गांव के ही गौरंग के साथ माधोटांडा के गांव रायपुर की सीमा में खन्नौत नदी पर मछली मारने गया था। तीनों लोग अलग-अलग बैठकर मछली पकड़ रहे थे। इस दौरान झाड़ियों से आया बाघ रघुनाथ को दबोच कर खींच ले गया। सूकुली मंडल और गौरंग को जब रघुनाथ नदी किनारे दिखाई नहीं दिया तो लगा कि वह घर चला गया। घर लौटने पर मां ने आवाज दी तो उसका कोई अता-पता नहीं चला।

दो घंटे की मशक्कत के बाद पांच सौ मीटर दूर मिला शव

गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने उसकी खोजबीन शुरू की। नदी से कुछ दूरी पर उसके कपड़े बरामद हुए। वहां घसीटने के निशान भी नजर आ रहे थे। आशंका जताई जाने लगी कि बाघ रघुनाथ को घसीट कर ले गया है। माला रेंज के वनकर्मियों के साथ माधोटांडा पुलिस भी मौके पर पहुंची। दो घंटे की मशक्कत के बाद घटनास्थल से पांच सौ मीटर दूर रघुनाथ का अधखाया शव बरामद हुआ। आसपास बाघ के पगचिह्न भी मिले। इलाके में बाघ के हमले के बाद लोग दहशत में है।

बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग