23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के इस जिले में सड़क, नाली, खरंजा तक डकार गए प्रधान, 12 पूर्व प्रधानों से होगी 50 लाख की वसूली

ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों के नाम पर सरकारी धन की हेराफेरी करने वाले 12 पूर्व ग्राम प्रधान अब मुश्किल में हैं। वर्ष 2016-17 की ऑडिट जांच में सामने आई गड़बड़ियों के बाद जिला प्रशासन ने इन पूर्व प्रधानों से 50 लाख रुपये से अधिक की राशि की वसूली भू-राजस्व की तर्ज पर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

2 min read
Google source verification

बरेली। ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों के नाम पर सरकारी धन की हेराफेरी करने वाले 12 पूर्व ग्राम प्रधान अब मुश्किल में हैं। वर्ष 2016-17 की ऑडिट जांच में सामने आई गड़बड़ियों के बाद जिला प्रशासन ने इन पूर्व प्रधानों से 50 लाख रुपये से अधिक की राशि की वसूली भू-राजस्व की तर्ज पर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

जिलाधिकारी अविनाश सिंह के निर्देश पर जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) कमल किशोर ने इस संबंध में एडीएम (वित्त एवं राजस्व) को पत्र भेजा है। पत्र में कहा गया है कि संबंधित ग्राम प्रधानों ने अपने कार्यकाल के दौरान सार्वजनिक धन का दुरुपयोग किया था, जिसकी पुष्टि लेखा परीक्षक की रिपोर्ट में हुई है।

ऑडिट रिपोर्ट ने खोली पोल

सहकारी समितियों और पंचायतों के लिए तैनात जिला लेखा परीक्षा अधिकारी द्वारा 2016-17 में कराई गई ऑडिट रिपोर्ट में सामने आया था कि कई ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों की आड़ में नियमों को ताक पर रखकर भारी वित्तीय अनियमितताएं की गईं। रिपोर्ट में तत्कालीन ग्राम प्रधानों पर अधिभार (सर्फेस चार्ज) लगाया गया था और उन्हें ग्राम निधि प्रथम खाते में यह राशि जमा करने का निर्देश दिया गया था। लेकिन आज तक कोई प्रधान राशि जमा नहीं कर पाया, जिसके बाद अब प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए इनसे भू-राजस्व की तरह वसूली करने का निर्णय लिया है।

इन ग्राम प्रधानों से होगी वसूली

विकास खंड ग्राम पंचायत पूर्व प्रधान वसूली की राशि

भदपुरा मुड़िया जगरूप हरीश कुमार 14,510
मीरगंज शीशम खेड़ा अमीर जहां 2,81,276.50
मीरगंज ठिरिया बुजुर्ग महेंद्र सिंह 5,76,549.75
भोजीपुरा पचदौरा कला अनवरी बेगम 14,74,750
मझगवां कुंडरिया खुर्द बबीता देवी 20,000
मझगवां बरा सिरसा सुनीता देवी 12,000
भदपुरा करूआ साहबगंज रियाज अहमद 36,000
रामनगर मनौना हाजरा बेगम 25,07,785
भदपुरा पहरापुर भगवतीपुर मुन्नी देवी 11,470
भदपुरा पेहना हीरा कली 12,000
भदपुरा सतवन पट्टी नरेंद्र पाल 9,851
बिथरी चैनपुर मल्हपुर रविंद्र सिंह 77,500

धनराशि की वसूली के साथ होगी सख्त कार्रवाई

डीपीआरओ ने स्पष्ट किया है कि इन पूर्व प्रधानों द्वारा जमा न की गई धनराशि की वसूली अब राजस्व विभाग की प्रक्रिया के तहत की जाएगी। यानी बकायेदारों की संपत्ति कुर्क कर या भू-राजस्व की भांति वसूली प्रमाणपत्र जारी कर वसूली की जाएगी। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कहा कि "सरकारी धन का दुरुपयोग किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिन लोगों ने अपने पद का दुरुपयोग कर जनहित के कार्यों में हेराफेरी की है, उनसे पाई-पाई की वसूली की जाएगी।"


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग