
जुलूस ए मोहम्मदी में शान से लहराया तिरंगा- देखें वीडियो
बरेली। नबी ए करीम की आमद की ख़ुशी में आज शहर में जुलूस ए मोहम्मदी दरगाह प्रमुख मौलाना सुब्हान रज़ा खान ( सुब्हानी मियां) की कयादत व सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन रज़ा क़ादरी (अहसन मियां) की निगरानी में कोहाड़ापीर से निकला गया। जुलूस में शहर भर की 100 से ज्यादा अंजुमनों ने हिस्सा लिया। अंजुमने रंग-बिरंगी लिबास पहने बेहतरीन अंदाज़ में कोई हम्द कोई नात ए रसूल पढ़ता चल रहा था तो कोई कलमा और दुरूद का नज़राना पेश कर रही थी । सबसे आगे सुभाष नगर की अंजुमन अनवारे मुस्तफा हदीस लिखी तख्तियां लेकर चल रही थी। जुलूस ए मोहम्मदी में तमाम अंजुमनें तिरंगा झंडा लेकर शामिल हुई।
दरगाह आला हजरत से जुड़े नासिर कुरैशी ने बताया कि जुलूस अपने कदीमी रास्तों कोहाड़ापीर से चलकर कुतुबखाना, कोतवाली, नोवेल्टी चौराहा, इस्लामिया स्कूल, बिहारीपुर ढाल के रास्ते दरगाह आला हजरत पर पहुँचकर खत्म हुआ। इसके पहले कोहाड़ापीर पर मंच पर कारी गुलाम यासीन ने तिलावत ए कुरान की। दरगाह प्रमुख सुब्हानी मियां व सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन मियां की दस्तार बंदी अंजुमन खुद्दामें रसूल के शान रज़ा, कासिम कश्मीरी व आरिफ उल्लाह, कैफ़ी उल्लाह ने कर जोरदार इस्तकबाल किया। ठीक 5 बजकर 5 मिनट पर सैयद शबाब हुसैन को सुब्हानी मियां ने परचम सौंप कर जुलूस को रवाना किया ।
Published on:
10 Nov 2019 07:23 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
