19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Inner Wheel Club of Bareilly : नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित हुए 50 शिक्षक

बरेली। इनर व्हील क्लब ऑफ बरेली ने बुधवार को नेशन बिल्डर अवार्ड का आयोजन किया। इस मौके पर जिले के 50 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
inner_wheel.jpg

शिक्षकों के योगदान को बहुमूल्य बताया

क्लब की अध्यक्ष सोनल अग्रवाल ने सभी शिक्षकों का स्वागत किया। उनके योगदान को बहुमूल्य बताया। उन्होंने बताया कि इनर व्हील शिक्षा के क्षेत्र में काफी काम कर रहा है। यह अवॉर्ड उसी का एक हिस्सा है। सोनल ने कहा कि शिक्षक उस दीपक की तरह है जो स्वयं जलकर समाज को रोशन करते हैं। उस वृक्ष की तरह है जो खुद धूप में रहकर हमे छाव देते हैं। 50 शिक्षकों को इस उपलक्ष पर उनके द्वारा उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

साइबर क्राइम को लेकर किया गया जागरूक

इसके साथ ही साइबर क्राइम से सब इंस्पेक्टर शालू यादव ने साइबर क्राइम के बार में सभी को अवगत कराया। बताया कि बहुत छोटी सावधानियों से बड़ी दुर्घटना से बचा जा सकता है। कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष महक अग्रवाल ने किया। उन्होंने सभी शिक्षक और शालू यादव का धन्यवाद किया। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष शीबा अग्रवाल, पारुल, गोयल, शिल्पी, पूजा खण्डेलवाल, अंजुली अग्रवाल, आचल अग्रवाल, रुचि खण्डेलवाल आदि मुख्य रूप से उपस्थिति रहे।