22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कथा के मंच पर डांस देख दरोगा ने की गाली गलौज दो मिनट में बंद कराने की धमकी, नहीं माने तो रच दूंगा इतिहास

बरेली। भोजीपुरा में चल रही कथा के मंच पर डांस देख दरोगा भड़क गए। उन्होंने गाली गलौज कर दी। दो मिनट में कथा बंद कराने की धमकी दे डाली। इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री, एडीजी, बरेली पुलिस और डीएम को एक्स (ट्वीट) कर की गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
tweet.jpg

एक्स (ट्वीटर) पर की शिकायत, गाली देने का वीडियो किया वायरल

मोनू अग्रवाल ने एक्स (ट्वीटर) पर एक ट्वीट कर वीडियो साझा किया है। वीडियो भोजीपुरा थाना क्षेत्र के मेमोर गांव का बताया जा रहा है। गांव में हो रही कथा को रुकवाने जादोपुर चौकी इंचार्ज मंच पर पहुंचे। दरोगा ने मंच से माइक लेकर गांव वालों को धमकाया। दो मिनट में कथा बंद करने की धमकी दी। चौकी इंचार्ज ने कहा इतिहास रच दूंगा महाभारत में, दो मिनट में बंद करो, दो मिनट में पब्लिक उठ जाए यहां से। मंच पर दरोगा ने गाली गलौज भी की। इस मामले की में सीओ नवाबगंज को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है।

इंस्पेक्टर बोले-डांस की सूचना पर पहुंची थी पुलिस

भोजीपुरा इंस्पेक्टर से इस बारे में शिकायत की गई तो उन्होंने बताया कि वहां डांस हो रहा था लड़कियां डांस कर रही थी। डायल 112 पर सूचना दी गई थी। पुलिस मौके पर पहुंची थी। शिकायत सही पाई गई थी। लोगों से डांस न कराने की अपील की गई है। एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि दरोगा की वायरल हो रही वीडियो के बारे में फिलहाल मुझे कोई जानकारी नहीं है। अगर दरोगा ने इस तरीके की हरकत की है तो जांच कराकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।