20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंस्पेक्टर बहेड़ी करवा रहे गौकशी, जुआ और नशे का कारोबार, सांसद वरुण गांधी ने डीजीपी को लिखी चिट्ठी

बरेली। कोतवाली बहेड़ी क्षेत्र में लगातार हो रहे अपराध को लेकर सांसद वरुण गांधी ने पुलिस अफसरों को पत्र लिखा है। उन्होंने गोपनीय जांच के साथ विभागीय कार्रवाई करने की मांग की है।

less than 1 minute read
Google source verification
varun.jpg

नशे के कारोबार से युवा पीढ़ी का हो रहा भविष्य बर्बाद

पीलीभीत सांसद वरुण गांधी ने पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय, गोमती नगर एक्स, शहीदप पथ लखनऊ को भेजे पत्र में बताया कि उनके संसदीय क्षेत्र पीलीभीत के बहेड़ी विधानसभा के क्षेत्रवासियों ने बताया कि बहेड़ी कोतवाली पुलिस की मिलीभगत से बहेड़ी नगर में नशे व जुआ का कारोबार बड़े स्तर पर हो रहा है। जिससे युवा पीढ़ी का भविष्य बर्बाद हो रहा है।

पुलिस का स्थानीय लोगों से व्यवहार अच्छा नहीं

क्षेत्र में स्थानीय लोगों के साथ थाना पुलिस का व्यवहार अच्छा नहीं है। कोतवाली पुलिस के खिलाफ सोशल मीडिया पर खबरें आ रही है। क्षेत्र में गोकशी के मामले तेजी से बढ़ रहे है, विभागीय कार्रवाई न होने से चिंता का विषय है। जिस कारण लोगों में भारी नाराजगी और विरोध है। क्षेत्रवासियों ने बहेड़ी पुलिस के खिलाफ गोपनीय जांच कर दोषियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की मांग की है।