
नशे के कारोबार से युवा पीढ़ी का हो रहा भविष्य बर्बाद
पीलीभीत सांसद वरुण गांधी ने पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय, गोमती नगर एक्स, शहीदप पथ लखनऊ को भेजे पत्र में बताया कि उनके संसदीय क्षेत्र पीलीभीत के बहेड़ी विधानसभा के क्षेत्रवासियों ने बताया कि बहेड़ी कोतवाली पुलिस की मिलीभगत से बहेड़ी नगर में नशे व जुआ का कारोबार बड़े स्तर पर हो रहा है। जिससे युवा पीढ़ी का भविष्य बर्बाद हो रहा है।
पुलिस का स्थानीय लोगों से व्यवहार अच्छा नहीं
क्षेत्र में स्थानीय लोगों के साथ थाना पुलिस का व्यवहार अच्छा नहीं है। कोतवाली पुलिस के खिलाफ सोशल मीडिया पर खबरें आ रही है। क्षेत्र में गोकशी के मामले तेजी से बढ़ रहे है, विभागीय कार्रवाई न होने से चिंता का विषय है। जिस कारण लोगों में भारी नाराजगी और विरोध है। क्षेत्रवासियों ने बहेड़ी पुलिस के खिलाफ गोपनीय जांच कर दोषियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की मांग की है।
Published on:
08 Aug 2023 10:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
