12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी से ऐसे प्रेरित हुए कि नौकरी छोड़ करने लगे बागवानी, आज कमा रहे हैं दोगुने पैसे

बरेली के भानु प्रताप सिंह पहले नौकरी करते थे, अब 50 एकड़ जमीन पर फैले आम के बाग में बागवानी कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification
man

man

बरेली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा है कि 2022 तक सभी किसानों की आय दोगुनी हो जाए, इसके लिए परम्परागत खेती के साथ ही बागवानी, पशुपालन, मधुमक्खी पालन आदि को भी अपनाने की अपील किसानों से की गई है। साथ ही किसानों की आय दोगुना करने के लिए कई योजनाएं भी संचालित की जा रही है और किसान भी इसे अपनाकर अपनी आय बढा रहें है। बरेली के सहोड़ा गांव के युवा किसान भानु प्रताप सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आदर्श मानते हुए उनके द्वारा बताये गए रास्ते पर चलकर अपनी आय को दोगुना किया है।

आमों की कई प्रजाति है बाग में
भानु प्रताप ग्रेजुएट हैं और पहले वो नौकरी करते थे। उनके पास 50 एकड़ में आम का बाग है जिसे वो ठेके पर देते थे। भानु प्रताप बताते हैं कि उन्होंने प्रधानमंत्री से प्रेरित होकर नौकरी छोड़ दी और खुद बागवानी शुरु कर दी। उनका कहना है कि ठेके पर बाग देने पर जहां उन्हें 15 लाख रुपए तक ही मिल पाते थे। वहीं अब वो जब खुद बागवानी कर रहे हैं तो उनकी आय दोगुनी हो गई है। भानु की एक सोच ने आम के बाग़ को ठेके पर न उठाकर स्वयं ही उसकी देखभाल शुरू की और बागवानी में खाद, पानी, दवा का छिड़काव करके आम की फसल को तैयार किया है। आज उनके बाग का आम दिल्ली, कोलकाता, बिहार, यूपी के कई जिलों की मंडियों में सप्लाई हो रहा है। पचास एकड़ में फैले इस बाग़ में पंद्रह सौ फलदार पेड़ मौजूद हैं जिसमें लंगड़ा, बम्बईया, चौंसा, फजली, दशहरी जैसे आम की भरमार है। भानु प्रताप के सहयोगी भी उनका पूरा साथ दे रहे हैं। भानु प्रताप की अपनी निजी गौशाला भी है जिसके गोबर से तैयार खाद आम के बाग में लगाई जाती है।

जैविक खेती की ओर बढ़ाया कदम
भानु प्रताप अब जैविक खेती में भी कदम रख रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने आईवीआरआई के कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों से मदद मांगी है। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक भी इस मामले में उनकी मदद कर रहे हैं।