24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुस्लिम दोस्त से शादी करने वाली महिला ने मांगी पुलिस से सुरक्षा, माता-पिता ने दर्ज कराई थी ‘गैरकानूनी धर्मातरण’ का मुकदमा

अतिरिक्त एसपी (ग्रामीण) राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि महिला के परिवार ने आरोप लगाया था कि उनकी बेटी को बहकाया गया है, उसका अपहरण कर लिया गया है, उसकी जबरदस्ती शादी कर दी गई है और उसे इस्लाम धर्म कबूल कराया गया है।

2 min read
Google source verification
fir.jpg

बरेली. अपने मुस्लिम दोस्त से शादी करने वाली एक 22 वर्षीय महिला ने पुलिस सुरक्षा मांगी है। महिला गर्भवती है। उसके माता-पिता ने 'अपहरण और गैरकानूनी धर्मातरण' की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई थी। महिला ने पुलिस को बताया कि उसे अपने परिवार से खतरा है। महिला ने पुलिस से अदालत में अपना बयान दर्ज करने और अपने पति के खिलाफ मामला बंद करने का भी अनुरोध किया है क्योंकि उसने अपनी मर्जी से उस व्यक्ति से शादी की थी और इस्लाम कबूल भी किया था।

यह भी पढ़ें : UP Elections 2022: अमेठी से यूपी चुनाव अभियान की शुरूआत करेंगे राहुल गांधी

महिला ने कहा कि मैंने अपनी पसंद के आदमी से शादी की है। मेरे माता-पिता ने एक फर्जी शिकायत दर्ज कराई कि मेरा अपहरण कर लिया गया था और शादी के लिए मजबूर किया गया, जो गलत है। मेरी 22 फरवरी को बरेली में शादी हुई थी और मैं अपने पति के साथ खुश हूं। मैं अपना शेष जीवन उसके साथ बिताना चाहती हूं।

महिला ने राहत के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी और 21 सितंबर को अपने पति और उसके परिवार के सदस्यों की गिरफ्तारी से सुरक्षा प्राप्त की थी। महिला ने कहा कि लेकिन मेरे पति के परिवार के सदस्यों को अभी भी पुलिस और मेरे परिवार द्वारा परेशान किया जा रहा है। मैं गर्भवती हूं। मेरे पति और ससुराल वालों को मेरे पिता और भाई से नियमित रूप से धमकियां मिलती हैं और हम पुलिस सुरक्षा चाहते हैं। मैंने इस संबंध में एसएसपी से मुलाकात की है।

अतिरिक्त एसपी (ग्रामीण) राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि महिला के परिवार ने आरोप लगाया था कि उनकी बेटी को बहकाया गया है, उसका अपहरण कर लिया गया है, उसकी जबरदस्ती शादी कर दी गई है और उसे इस्लाम धर्म कबूल कराया गया है। भूता पुलिस स्टेशन में आईपीसी और धर्मातरण विरोधी कानून धारा 363 (अपहरण) और 366 (एक महिला को उसकी शादी के लिए मजबूर करने के लिए अपहरण) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस को कानून के अनुसार कार्रवाई करनी पड़ी और शिकायत में आरोपी बनाए गए लोगों से ही पूछताछ की गई है।

एएसपी ने कहा कि पुलिस ने बाद में मामले में उच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन किया। उन्होंने कहा कि महिला अब आगे आई है और हमने उसका बयान दर्ज कर लिया है और 164 सीआरपीसी के तहत उसका बयान दर्ज करने के लिए अदालत में एक आवेदन भेजा है। हम अदालत के आदेश के अनुसार आगे कदम उठाएंगे।

यह भी पढ़ें : पुलिस को देखकर किया बेहोशी का नाटक, किशोरी से दुष्कर्म का आरोपी अस्पताल से हुआ फरार


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग