24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IS के निशाने पर बरेली, चौंकाने वाले मिले सबूत

प्रदेश में लगातार पैठ बनाने के मंसूबे में लगे आतंकी संगठन आइएसआइएस ने बरेली में भी जड़े फैलाने की कोशिश तेज कर दी है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ruchi Sharma

Jan 29, 2016

isis

isis

बरेली. प्रदेश में लगातार पैठ बनाने के मंसूबे में लगे आतंकी संगठन आइएसआइएस ने बरेली में भी जड़े फैलाने की कोशिश तेज कर दी है। खुफिया एजेंसियों को जो इनपुट मिला है, वह चौंकाने वाला है। आतंकी संगठन बरेली के युवाओं से सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिये लगातार संपर्क बढ़ा रहा है। उन्हें बरगलाने की कोशिश की जा रही है। खुफिया तंत्र को ऐसे तमाम इनपुट मिलने के बाद संदिग्धों पर निगाह रखी जा रही है।


सोशल नेटवर्किग साइट्स का किस तरह उपयोग किया जा रहा, यह भी परखा जा रहा है। एजेंसियों के अनुसार, सूबे के जिन दस शहरों में आइएस युवाओं को बरगलाने की कोशिश कर रहा है, उनमें रुहेलखंड के दो जिले-बरेली और मुरादाबाद शामिल हैं। 126 जनवरी से चंद दिन पहले देश के कई स्थानों पर छापेमारी कर आइएसआइएस से जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इस बीच प्रदेश में भी खुफिया एजेंसियों ने टोल लेना शुरू की तो पता चला कि आतंकी संगठन लगातार युवाओं से संपर्क बढ़ाने में लगा हुआ है।

सोशल नेटवर्किंग रखा जा रहा है नजर

खुफिया इकाइयों से मिले इनपुट के बाद एटीएस की टीम ने सबसे पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में जानकारियां इकट्ठा करना शुरू कीं। संदिग्ध ई-मेल और सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिये आतंकी संगठन से संपर्क करने वालों पर निगाह रखना शुरू कर दी। बरेली और मुरादाबाद में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। पुलिस के आलाधिकारियों को भी होटल, ढाबा, धर्मशाला और सार्वजनिक स्थलों पर खास निगाह रखने के लिए कहा गया है।

ये भी पढ़ें

image