सोशल नेटवर्किग साइट्स का किस तरह उपयोग किया जा रहा, यह भी परखा जा रहा है। एजेंसियों के अनुसार, सूबे के जिन दस शहरों में आइएस युवाओं को बरगलाने की कोशिश कर रहा है, उनमें रुहेलखंड के दो जिले-बरेली और मुरादाबाद शामिल हैं। 126 जनवरी से चंद दिन पहले देश के कई स्थानों पर छापेमारी कर आइएसआइएस से जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इस बीच प्रदेश में भी खुफिया एजेंसियों ने टोल लेना शुरू की तो पता चला कि आतंकी संगठन लगातार युवाओं से संपर्क बढ़ाने में लगा हुआ है।