21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Israel-Palestinian War : अब कैंट के युवक ने डाला भड़काऊ पोस्ट, लिखा आई लव फलस्तीन

बरेली। इजरायल-फलस्तीन के बीच चल रहे युद्ध में भारत सरकार इजरायल के साथ है। लखीमपुर खीरी के सिपाही, फतेहगंज पूर्वी के युवक के बाद अब कैंट के युवक ने फलस्तीन की सपोर्ट में सोशल मीडिया पर आई लव फलस्तीन लिखकर भड़काऊ स्टेटस डाला है। इस मामले की शिकायत एक्स (ट्वीटर) पर की गई है। कैंट इंस्पेक्टर को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए है।

less than 1 minute read
Google source verification
i_love_.jpg

कैंट इंस्पेक्टर को दिए कार्रवाई के निर्देश

एक्स (ट्वीटर) पर आजाद हिंदू सेना ने ट्वीट कर यूपी, एडीजी, डीएम, बरेली पुलिस को टैग किया है। ट्वीट में कहा गया है कि हमारा देश इस्राइल के साथ है। इसके बाद भी कैंट का नबी नगर निवासी नवाब मुजाइद खान फलस्तीन की सपोर्ट में भड़काऊ पोस्ट डालकर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक कैंट को जांचकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है।

शिव सेना ने किया प्रदर्शन, प्रधानमंत्री को संबोधित सौंपा ज्ञापन

शिव सेना ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि आतंकवादियों द्वारा इस्राइल पर किए गए हमले की कड़ी निंदा करते है। आतंकवादियों की इस कार्रवाई से देश के अनेकों देशों ने कड़ा रोष व्यक्त किया है। भारत में बैठे कुछ आतंकवाद समर्थक हमास का समर्थन कर रहे है। ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। शिव सेना के जिला प्रमुख दीपक पाठक समेत तमाम पदाधिकारी ज्ञापन देते समय मौजूद रहे।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग