
कैंट इंस्पेक्टर को दिए कार्रवाई के निर्देश
एक्स (ट्वीटर) पर आजाद हिंदू सेना ने ट्वीट कर यूपी, एडीजी, डीएम, बरेली पुलिस को टैग किया है। ट्वीट में कहा गया है कि हमारा देश इस्राइल के साथ है। इसके बाद भी कैंट का नबी नगर निवासी नवाब मुजाइद खान फलस्तीन की सपोर्ट में भड़काऊ पोस्ट डालकर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक कैंट को जांचकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है।
शिव सेना ने किया प्रदर्शन, प्रधानमंत्री को संबोधित सौंपा ज्ञापन
शिव सेना ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि आतंकवादियों द्वारा इस्राइल पर किए गए हमले की कड़ी निंदा करते है। आतंकवादियों की इस कार्रवाई से देश के अनेकों देशों ने कड़ा रोष व्यक्त किया है। भारत में बैठे कुछ आतंकवाद समर्थक हमास का समर्थन कर रहे है। ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। शिव सेना के जिला प्रमुख दीपक पाठक समेत तमाम पदाधिकारी ज्ञापन देते समय मौजूद रहे।
Published on:
14 Oct 2023 02:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
