19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Israel-Palestinian War : बरेली में छिड़ा सोशल वार, शहर के जाने माने हड्डी रोग विशेषज्ञ ने धर्म विशेष पर की भड़काऊ टिप्पणी

बरेली। इस्रायल-फलस्तीन के बीच चल रहे युद्ध को लेकर बरेली में सोशल वार छिड़ गया है। शहर के जाने माने हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रमेंद्र माहेश्वरी ने धर्म विशेष पर भड़काऊ टिप्पणी कर दी। इसकी शिकायत मुस्लिम समाज के लोगों ने एक्स (ट्वीटर) पर और कोतवाली पहुंचकर की। इसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

less than 1 minute read
Google source verification
maheshwari_3.jpg

चौकी चौराहा इंचार्ज ने दर्ज कराई रिपोर्ट

चौकी चौराहा प्रभारी हर किशोर मौर्य ने कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को गांधी उद्यान के सामने गंगा चरण आर्यवर्धन अस्पताल में कार्यरत डॉ. प्रमेन्द्र माहेश्वरी ने धर्म विशेष पर की भड़काऊ टिप्पणी की, जो कि वायरल हो रही है। वहीं अधिवक्ता शहवाज खान ने इसकी शिकायत एक्स (ट्वीटर) पर की। बताया कि यह पोस्ट व्हाट्स एप पर यूनाइटेड रामपुर गार्डन ग्रुप में किया गया। ट्वीट में उन्होंने स्क्रीनशार्ट भी साझा किया। इस मामले में कोतवाली इंस्पेक्टर को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इसके बाद एसआई हर किशोर मौर्य की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

जमात रजा-ए-मुस्तफा का प्रतिनिधि मंडल पहुंचा कोतवाली

शुक्रवार को मोइन खान के नेतृत्व में जमात रजा-ए-मुस्तफा का प्रतिनिधि मंडल कोतवाली पहुंचा। डॉ. प्रमेन्द्र माहेश्वरी द्वारा भड़काऊ पोस्ट के संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी से बातचीत कर प्रार्थना पत्र दिया। प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से मोईन खान, शाईबउद्दीन रजवी, मोसिन अली, शारून अली, मोइन, साहिल अली, अजीम खान, ब्रह्मपुरा माजून अली, जुबैर नबी, मोहम्मद अजीम, मोहम्मद कमर, इकरार अली, सलमान खान, कासिम, रहमत अली, मुस्तकीम हसीन मियां, आसिफ रजा, गौहर खान आदि मौजूद रहे।

मैसेज पोस्ट करने वाले कर्मचारी को नौकरी से निकाला

डॉ. प्रमेंद्र माहेश्वरी ने बताया कि जो कर्मचारी उनका सोशल मीडिया एकाउंट देखते है उनसे गलती से यह भड़काऊ मैसेज पोस्ट हो गया। उस मैसेज को डिलीट कर दिया गया है और उस कर्मचारी को नौकरी से निकाल दिया गया है।