
आईवीआरआई में व्यवस्थाओं को जायजा लेते डीआईजी और एसएसपी (फोटो सोर्स: पत्रिका)
बरेली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 30 जून को बरेली दौरे पर पहली बार आ रही हैं। वह भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (IVRI) के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। उनके साथ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी समारोह में शिरकत करेंगे। देश की इन तीनों सर्वोच्च हस्तियों की एक साथ मौजूदगी को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है और शहर को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
राष्ट्रपति दौरे को लेकर इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB), एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS), बम डिस्पोजल यूनिट, डॉग स्क्वॉड और स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) समेत तमाम सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैद हैं। तीन स्तरों की सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है। शनिवार को फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान सुरक्षा से लेकर अतिथियों की मूवमेंट तक हर पहलू का रिहर्सल किया गया। पुलिस अधिकारियों ने ट्रैफिक रूट से लेकर, सुरक्षा के पहलुओं और सेफ हाउस, चिकित्सा व्यवस्था को लेकर भी जायजा लिया।
एडीजी रमित शर्मा, डीआईजी अजय साहनी, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, जिलाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, एसएसपी अनुराग आर्य, सीडीओ देवयानी सिंह और एसपी सिटी मानुष पारीक ने आईवीआरआई परिसर में सुरक्षा एवं प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अतिथि दीर्घा, वीवीआईपी मूवमेंट, पार्किंग, एंट्री-एग्जिट प्वाइंट्स, और आपातकालीन रिस्पॉन्स की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
आईवीआरआई सभागार में आयोजित दीक्षांत समारोह की रिहर्सल के दौरान राष्ट्रपति के आगमन, मंच पर पहुंचने, राष्ट्रगान, उपाधि वितरण और विदाई की सभी प्रक्रियाओं को हूबहू अभ्यास किया गया। इस दौरान संस्थान के निदेशक, वरिष्ठ वैज्ञानिक, शिक्षक और कर्मचारी भी मौजूद रहे। डीएम अविनाश सिंह ने निर्देश दिए कि "हर विभाग अपनी ज़िम्मेदारी तय करे और किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो।" इसके अलावा मंच पर रहने वाले और स्वागत दीर्घा में रहने वालों की भी सूची फाइनल की जा रही है।
इस ऐतिहासिक अवसर परआईवीआरआई को सजाया गया है। छात्र-छात्राओं और फैकल्टी में राष्ट्रपति के आगमन को लेकर जबरदस्त उत्साह है। समारोह में देशभर से आए मेधावी छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी और श्रेष्ठ शोधकर्ताओं व वैज्ञानिकों को सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रपति बनने के बाद द्रौपदी मुर्मू का यह पहला बरेली दौरा है। ऐसे में प्रशासन इसे ऐतिहासिक और गरिमामय बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा। सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज़ से आईवीआरआई परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है और शहर में जगह-जगह पुलिस की तैनाती कर दी गई है।
संबंधित विषय:
Published on:
28 Jun 2025 04:23 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
