23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मन्नतों की खातिर रोशन हुए लाखों चिराग, देखे तस्वीरें

मान्यता है कि खानकाह-ए-नियाजिया में 17वीं रबीउल को जो भी व्यक्ति चिराग रोशन करेगा, उसकी मन्नत जरूर पूरी होगी।

2 min read
Google source verification
jashne chiraga

बरेली के खानकाह-ए-नियाजिया में शुक्रवार की शाम एक साथ लाखों चिराग रोशन हुए। जश्न-ए-चिरागा के मौके पर भारी तादाद में लोग खानकाह पहुंचे और उम्मीदों के चिराग रोशन किए। सज्जादानशीन ने अकीदतमंदों की मन्नतें पूरी होने की दुआ की।

jashne chiraga

मान्यता है कि 17वीं रबीउल को अगर खानकाह में कोई मन्नतों का चिराग रोशन करेगा तो उसकी हर जायज मुराद जरूर पूरी होती है।

jashne chiraga

खानकाह ए नियाजिया के प्रबंधक के प्रबंधक शब्बू मियां के अनुसार चिराग रोशन करने का ये सिलसिला 300 से भी ज्यादा वर्षों से चल रहा है। इसमें देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी जायरीन शिरकत करने के लिए खनकाहे नियाजिया पहुंचते हैं।

jashne chiraga

खानकाहे के बुजुर्ग हजरत शाह नियाज अहमद को गौस पाक ने बिशारत दी थी और कहा था कि अगर खानकाहे में आज के दिन कोई अपना चिराग रोशन करेगा तो उसकी हर जायज मुराद जरुर पूरी होगी और तभी से ये सिलसिला अनवरत चल रहा है।

jashne chiraga

यहां चिराग रोशन करने वालों की एक साल के अन्दर ही मुराद पूरी हो जाती है। मुराद पूरी होने के बाद यहां 11 मिटटी के और एक चांदी का दिया रोशन करना होता है।

jashne chiraga

खानकाहे नियाजिया में होने वाले जश्न ए चिरागा में मजहब की दीवारें खत्म हो जाती हैं। यहां आने वाला हर शख्स इंसान के रूप में देखा जाता है। जश्न ए चिरागा के मौके पर सभी धर्मों के लोग खानकाह पहुंचते है और मन्नतों के चिराग रोशन करते हैं।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश