
पीडब्ल्यूडी एक्सईएन की पत्नी का वीडियो बना रहा था, डिप्लोमा इंजीनियर संघ का पदाधिकारी जेई, मुकदमा दर्ज
बरेली। लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन शशांक भार्गव की पत्नी कविता सिंह ने विभाग के ही जेई देवदत्त पचौरी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि जेई ने उनके घर के बाहर वीडियो बनाते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया और उन्हें अपमानित किया।
कविता सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह PWD कैंपस स्थित आवास में रहती हैं।
25 जुलाई की शाम करीब 6:30 बजे जब वह घर लौटीं, तो उन्होंने देखा कि कुछ लोग उनके घर के बाहर खड़े हैं। तभी उनमें से एक व्यक्ति मोबाइल से उनका वीडियो बनाने लगा और उनके ड्राइवर को कार का शीशा नीचे करने को कहा।
कविता ने बताया कि वह किसी तरह घर के भीतर पहुंचीं, लेकिन पीछे से उन्हें जातिसूचक गालियां दी गईं। उन्होंने 112 नंबर पर कॉल कर तत्काल पुलिस सहायता मांगी, लेकिन तब तक आरोपी वहां से जा चुके थे।
बाद में कविता के पति शशांक भार्गव ने बताया कि वीडियो बनाने वाला व्यक्ति देवदत्त पचौरी है, जो डिप्लोमा इंजीनियर संघ का नेता भी है।
कविता सिंह का कहना है कि देवदत्त के अनुशासनहीन व्यवहार और असामाजिक गतिविधियों के चलते विभागीय अधिकारियों द्वारा उसका तबादला किए जाने की संस्तुति की गई थी। इसी बात से नाराज होकर उसने बदले की भावना से यह हरकत की है।
कविता सिंह ने तहरीर में अपने जान-माल को खतरा बताया है और सुरक्षा की मांग की है। कोतवाली पुलिस ने आईपीसी की संबंधित धाराओं और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
इस मामले में जहां एक ओर आपराधिक जांच चल रही है, वहीं PWD विभाग भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों से इस संबंध में रिपोर्ट तलब की गई है।
Published on:
30 Jul 2025 11:16 am
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
