30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नये कनेक्शन के लिये जेई ने ली मोटी रिश्वत, बेटे के एकाउंट में ट्रांसफर कराये रुपये

बरेली। शाही सबस्टेशन पर तैनात जूनियर इंजीनियर (जेई) पर नए बिजली कनेक्शन के बदले मोटी रिश्वत लेने और अपने बेटे के खाते में रकम ट्रांसफर कराने का आरोप है।

less than 1 minute read
Google source verification

बरेली। शाही सबस्टेशन पर तैनात जूनियर इंजीनियर (जेई) पर नये बिजली कनेक्शन के बदले मोटी रिश्वत लेने और अपने बेटे के खाते में रकम ट्रांसफर कराने का आरोप है। सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुआ है, जिसमें नए कनेक्शन के बदले जेई के बेटे के खाते में ऑनलाइन भुगतान का दावा किया जा रहा है। इन आरोपों की जांच के लिए अधीक्षण अभियंता ने आदेश दे दिए हैं।

शाही सबस्टेशन पर रिश्वत के आरोप

शाही सबस्टेशन पर कार्यरत जेई पर आरोप है कि वह विभागीय कामकाज के लिए अपने बेटे को शामिल करते हैं। कथित रूप से नया कनेक्शन देने के नाम पर जेई के बेटे ने ऑनलाइन रिश्वत की मांग की। सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुआ है, जिसमें राशि ट्रांसफर का दावा किया जा रहा है। इस मामले में जेई ने आरोप लगाया कि सबस्टेशन के संविदा कर्मचारी फूल सिंह उनकी छवि को धूमिल करने की साजिश रच रहे हैं। जेई का कहना है कि फूल सिंह अक्सर नशे में रहते हैं और सबस्टेशन से सामान चोरी कर बेचते हैं। दोनों के बीच ऑफिस के व्हाट्सएप ग्रुप में भी बहस हुई, जिसमें फूल सिंह ने जेई को जेल भेजने की धमकी दी।

एसडीओ और जेई पर रिश्वतखोरी की जांच अधूरी

हाल ही में मीरगंज के एक निवासी ने एसडीओ और जेई पर आरोप लगाया कि चेकिंग के दौरान बिजली चोरी का मामला दर्ज करने की धमकी देकर उनसे 80 हजार रुपये वसूले गए। शिकायत के बावजूद जांच अब तक पूरी नहीं हो पाई है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर इसे दबाने की कोशिशें की जा रही हैं।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग