18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

International Yoga Day 2018 ; योग के क्षेत्र में बढ़ रही है रोजगार की संभावनाएं

International Yoga Day 2018 : एक साल या छह माह का योगा सर्टिफिकेशन कोर्स करके लोग योगा के लिए सर्टिफाइड हो सकते हैं और लोगों को योगा सिखा सकते हैं ।

2 min read
Google source verification

बरेली

image

Amit Sharma

Jun 15, 2018

international yoga day 2018

योग के क्षेत्र में बढ़ रही है रोजगार की संभावनाएं

बरेली। योग विज्ञान आज पूरे विश्व में बहुत तेजी के साथ फैल रहा है। गत वर्षों में योग दिवस पर दुनिया भर में आयोजित हुए कार्यक्रमों की जो तस्वीरें सामने आईं हैं उससे यह तो स्पष्ट हो गया है कि योग के दिन अब वापस लौट रहे हैं और योग के प्रति लोगों की दिलचस्पी अब बढ़ गई है। बुजुर्ग ही नहीं बल्कि युवा भी आज योग को पूरी तरह से अपना रहे हैं। योग सिर्फ शरीर व मन को स्वस्थ रखने का साधन ही नहीं रह गया है बल्कि यह एक ऐसा विज्ञान है जिसमें आज रोजगार की भी असीम संभावनाएं हैं। लाइफ आर्ट एक्सपर्ट विशेष कुमार से पत्रिका टीम ने मुलाकात कर जाना की आज योग मेडिटेशन के क्या क्या फायदे हैं और आज लोग इसे रोजगार के रूप में कैसे अपना रहे हैं।

कई कोर्स है संचालित

आर्ट ऑफ लिविंग से जुड़े विशेष कुमार हीलिंग साइंस, एनर्जी साइंस, योगा, 250 से भी ऊपर मेडिटेशन के एक्सपर्ट के रूप में जाने जाते हैं, उन्होंने पत्रिका को बताया कि आज योग की बढ़ती हुई मांग को देखते हुए तमाम पाठ्यक्रम योग को लेकर चल रहे हैं जिसमें दो वर्ष का डिग्री कोर्स, योग में ही पीएचडी, एक साल या छह माह का योगा सर्टिफिकेशन कोर्स करके लोग योगा के लिए सर्टिफाइड हो सकते हैं और लोगों को योगा सिखा सकते हैं और इसको रोजगार के रूप में भी अपना सकते हैं।अन्य जगहों की तरह बरेली में भी योग के लिए कोर्स शुरू होने वाले हैं जिसके बाद लोगों को योग की डिग्री व सर्टिफेक्शन कोर्स के लिए बरेली से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

क्यूसीआई की बड़ी मांग

आयुष मंत्रालय द्वारा क्यूसीआई योगा सर्टिफिकेशन उपलब्ध कराई जा चुकी है जिसे हर छह माह में ऑनलाइन आयोजित किया जाता है आज क्यूसीआई एग्जाम को पास करके लोग योगा प्रोफेशनल बन रहे हैं और योग के प्रचार को आज विश्व स्तर पर लेकर जा रहे हैं और विदेशों में लोगों को योग की ट्रेनिंग दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर प्रदेश सरकार भी योग को सभी सरकारी स्कूल कॉलेजों में अनिवार्य करने की तैयारी में है।

योगा स्टूडियो का बड़ा क्रेज

आज तमाम छोटी बड़ी संस्थाएं योग सिखा रही हैं साथ ही साथ लोगों को योग के प्रति जागरूक भी कर रही हैं अकेले बरेली में ही विश्व विख्यात संस्था आर्ट ऑफ लिविंग जबरदस्त तरीके से काम कर रही है और लोगों के बीच में जाकर लोगों को योग की बारीकियां सिखा रही हैं। इसके साथ साथ आज योगा स्टूडियो का क्रेज बड़े शहरों तक सीमित ना रहकर छोटे शहरों में भी आना शुरू हो गया है। महिलाओं समेत यंगस्टर्स में भी योगा स्टूडियो का आज खासा क्रेज साफ दिखाई दे हैं।

मिल रहा है रोजगार

योग के माध्यम से आज तमाम लोग हर माह हजारों रुपए कमा रहे हैं कुछ लोग पार्ट टाइम योगा क्लास लेते हैं तो कुछ लोग फुल टाइम लोगों को योग सिखा कर रुपए कमा रहे हैं।