
चित्रांश आई बुलेटिन मोबाइल एप का किया जाएगा शुभारंभ
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिला अध्यक्ष आलोक सक्सेना ने बताया कि भव्य मेले में कायस्थ परिवार के बच्चे, महिलाएं और पुरुष शामिल होंगे। मथुरा से आचार्य श्री श्री 1008 सच्चिदानंद पधारेंगे। भगवान चित्रगुप्त की पूजन की जाएगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सदस्य व एसआईएस के चेयरमैन आरके सिन्हा और विशिष्ट अतिथि वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. अरुण कुमार सक्सेना और मुख्य ट्रस्टी महेश्वर लक्ष्मी मेमोरियल फाउंडेशन के अनिल कुमार सिंन्हा मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम संयोजक विवेक सक्सेना ने बताया कि इस आयोजन में बेरोजगारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाने के लिए मल्टीनेशनल कंपनियों के कैंप और कायस्थ समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों का डाटा देश से ही नहीं पूरे विश्व भर में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ले जाने के लिए चित्रांश आई बुलेटिन मोबाइल एप का शुभारंभ किया जा रहा है।
प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से ये रहे मौजूद
संगत पंगत के भव्य आयोजन में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज सक्सेना मुख्य वक्ता के रूप में कार्यक्रम में भाग लेंगे। बरेली के समस्त कायस्थ समाज के साथ बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर से भी कायस्थ परिवार भाग ले रहे हैं। प्रेस वार्ता में जिला महामंत्री आलोक प्रधान एडवोकेट, जिला उपाध्यक्ष योगेश सक्सेना, महानगर अध्यक्ष श्वेत सक्सेना, हम कायस्थ संस्था के अध्यक्ष अंकुर सक्सेना, हिंदू समाज कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष शिवकुमार बरतरिया, कायस्थ महासभा के अध्यक्ष अनिलेश सक्सेना के साथ कार्यक्रम संयोजक विवेक सक्सेना मौजूद रहे।
Published on:
08 Sept 2023 08:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
