20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोबाइल से बच्चियों को रखें दूर, बच्चों को दिलाएं दीनी दुनियावी तालीम : मुफ्ती असजद रजा खां

बरेली। उर्स-ए-ताजुश्शरिया कुल शरीफ के साथ शनिवार रात संपन्न हो गया। पांचवें उर्स के मौके पर मुफ्ती मुहम्मद असजद रजा खां कादरी ने बच्चों को दीनी और दुनियावी तालीम (शिक्षा) दिलाने की बात कही। इस दौरान वे बोले अपने बच्चियों को मोबाइल से दूर रखें।

less than 1 minute read
Google source verification
muslim_festval.jpg

बाहर से आए उलेमा ने तकरीर कर मुसलमानों को दिया पैगाम

ताजुश्शरिया मुफ्ती अख्तर रजा खां (अजहरी मियां) की जिंदगी पर रोशनी डाली। वे बोले हजरत सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम की हदीस के मुताबिक जिंदगी गुजारे और मोहब्बत का पैगाम दें। वहीं जमात रजा ए मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उर्स प्रभारी सलमान हसन खान (सलमान मिया) ने बताया कि उर्स ताजुश्शरिया में बाहर से आए उलेमा ने भी तकरीर कर मुसलमानों को पैगाम दिया। उर्स में देश विदेश से लाखों अकीदतमंद ने हाजरी दी।

मुल्क की तरक्की और अमन के लिए दुआएं की

उर्स का आगाज कुरान की तिलाबत से हुआ। कुल शरीफ की रस्म शाम 7:14 बजे संपन्न हुई। इसमें मुल्क की तरक्की और अमन के लिए दुआएं की गई। जमात रजा ए मुस्तफा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान मियां ने बताया कि जोहर नमाज के नातों मनकबत शुरू हुई। इस दौरान मोहद्दिसे कबीर उल्लामा जियाउल मुस्तफा, सय्यद ग्यासे मिल्लत, सय्यद गुलजारे मिल्लत, साउथ अफ्रीका के उलमा अफताब कासिम समेत देश विदेश के उलमा शामिल हुए।

सपा और कांग्रेस नेताओं ने की चादरपोशी

उर्स के मौके पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पत्र भेजकर मुबारकबाद दी। इसके साथ ही सपा विधायक अताउर्रमान, विधायक शहजिल इस्लाम, जिलाध्यक्ष शिव चरण कश्यप, महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, पूर्व विधायक विजयपाल सिंह, जिला महासचिव संजीव यादव, असलम खां समेत प्रमुख सपाइयों ने उर्स प्रभारी पर सलमान हसन खां से मुलाकात कर दरगाह पर चादर पोशी की।