20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेलो इंडिया मशाल रैली का पुष्प वर्षा कर किया भव्य स्वागत

बरेली। मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए खेलों को दिया जा रहा बढ़ावा बरेली। युवाओं की प्रतिभाओं को निखारने और खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की ओर से मशाल रैली का आयोजन किया गया। गांधी उद्यान से शुरू हुई मशाल रैली का स्टेडियम रोड पर समापन किया गया। इस दौरान रैली का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। रैली में वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार, पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद संतोष गंगवार, मेयर डॉ उमेश गौतम से लेकर डीएम शिवाकांत द्विवेदी

less than 1 minute read
Google source verification
reli_2.jpg


जिमनास्टिक और ताइक्वांडो खेल का किया शानदार प्रदर्शन

स्पोर्ट्स स्टेडियम में खिलाड़ियों ने भानु प्रताप सिंह की देखरेख में ताइक्वांडो खेल का शानदार प्रदर्शन किया। इसके अलावा जिमनास्टिक के भी करतब दिखाए गए। हाकी प्रशिक्षक बालिकाओं ने नृत्य का आयोजन किया। योगा और ध्यान के बारे में भी जानकारी दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी को आकर्षित किया। युवाओं में खेलों के प्रति उत्साह बढ़ाने के लिए खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 के तहत आयोजन किया जा रहा है।

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने किया उत्साहवर्धन

क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र यादव ने बताया कि जिले में बरेली में मशाल रैली का दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य ने अतिथियों का स्वागत किया। वहां के छात्र और छात्राओं ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इसके अलावा युवाओं और खेलों के प्रति रुचि रखने वाले खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी गीता शर्मा, अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी कमल सेन, अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी पदम वीर, अंतर्राष्ट्रीय वालीबॉल खिलाड़ी यशवीर सिंह, देशपाल सिंह राणा समेत कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने युवाओं का उत्साह वर्धन किया।