26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक्टिंग में हाथ आजमाने की तैयारी कर रही हैं Sakshi Mishra, जानिए पति के साथ कहां और किस हाल में हैं…

बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा 3BHK फ्लैट में पति के साथ रह रही हैं।

2 min read
Google source verification
Sakshi Ajitesh

Sakshi Ajitesh

बरेली। बिथरी चैनपुर से बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा (BJP MLA Rajesh Mishra) की बेटी साक्षी मिश्रा(Sakshi Mishra) दलित युवक अजितेश से प्रेम विवाह करने के बाद से ही बरेली शहर से बाहर रह रही हैं। लेकिन लोगों में ये जानने की उत्सुकता बनी हुई है कि आखिर वे कहां और किस हाल में हैं।

3BHK फ्लैट में पति के साथ रह रही हैं साक्षी मिश्रा
हालांकि सुरक्षा कारणों से उनके ठिकाने का खुलासा तो नहीं किया जा सकता, लेकिन मीडिया रिपोर्ट की मानें तो साक्षी मिश्रा इस समय देश की राजधानी में ही बेहद सुरक्षित स्थान पर रह रही हैं। उन्हें रहने के लिए एक 3BHK फ्लैट मिला हुआ है। जहां 24 घंटे पुलिस वाले पहरा देते हैं।

अभिनय के क्षेत्र में हाथ आजमाने की तैयारी
जानकारी के मुताबिक दिल्ली के इस फ्लैट में रहकर ही साक्षी के पति अजितेश फोन के माध्यम से अपना टाइल्स का बिजनेस संभाल रहे हैं। वहीं साक्षी अपने सपनों को उड़ान देने के लिए अभिनय के क्षेत्र में हाथ आजमाने की तैयारी कर रही हैं। एक्टिंग सीखने के लिए वे मुंबई में दाखिला लेने की योजना बना रही हैं।

शहर में न रह पाने की कसक
हालांकि बरेली से दूर रहने के कारण साक्षी मिश्रा खुश नहीं हैं। हाल ही इसको लेकर उन्होंने अपनी पीड़ा भी जाहिर की थी। उनका कहना था कि अजितेश से शादी के बाद से ही उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। जिसके कारण वे घर से दूर रहकर भगोड़ों वाली जिंदगी गुजारने को मजबूर हैं। मालूम हो कि हाल ही साक्षी ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की है, जिसमें उन्होंने कहा है कि एक युवक द्वारा उन्हें व उनके पति को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। युवक ने धमकी दी है कि उसे 50 लाख रुपए की सुपारी मिली है और वो अपना काम तीन महीने में पूरा कर देगा।