19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए कौन है जितिन प्रसाद जिनकी भाजपा में जाने की चल रही अटकलें

कांग्रेस पार्टी ने इस बार उन्हें धौरहरा से चुनाव मैदान में उतारा है।

less than 1 minute read
Google source verification

बरेली। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के बेहद करीबी नेताओं में से एक पूर्व मंत्री जितिन प्रसाद की भारतीय जनता पार्टी में जाने की अटकले तेज हो गई है। सूत्रों के अनुसार वो जल्द ही भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं। जितिन प्रसाद पुराने कांग्रेसी खानदान से है और वो दो बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीत चुके हैं। हालांकि 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्हें धौरहरा से हार का सामना करना पड़ा था।

राहुल गांधी के ख़ास लोगों में शामिल जितिन प्रसाद के पिता भी कांग्रेस पार्टी में थे उन्होंने शाजहांपुर लोकसभा सीट से चार बार चुनाव जीता था। जितेंद्र प्रसाद के बाद जितिन प्रसाद ने 2004 में कांग्रेस के टिकट पर शाजहांपुर की सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। 2009 के चुनाव में शाजहांपुर सीट सुरक्षित सीट हो गई जिसके कारण जितिन प्रसाद को अपनी परम्परागत सीट छोड़ कर पड़ोसी जिले की धौरहरा सीट से चुनाव लड़ना पड़ा और उन्होंने यहाँ से जीत हासिल की। 2014 के लोकसभा चुनाव में जितिन प्रसाद को मोदी लहर में हार का सामना करना पड़ा। 2017 में प्रदेश में हुए विधानसभा के चुनाव में सपा-कांग्रेस गठबंधन के तहत जितिन प्रसाद को शाजहांपुर की तिलहर विधानसभा से भी चुनाव मैदान में उतारा गया था लेकिन इस चुनाव में भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

जितिन प्रसाद राहुल गांधी की युवा टीम के सदस्य है लेकिन बताया जा रहा है कि प्रदेश में उनकी उपेक्षा के कारण वो नाराज चल रहे हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उनकी जगह एमपी के ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रभारी बना कर तवज्जो दी गई जिसके चलते वो नाराज है। हालाँकि कांग्रेस पार्टी ने इस बार उन्हें धौरहरा से चुनाव मैदान में उतारा है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग