24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी की इस महिला सीआईडी अफसर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति में कसा शिकंजा, यूपी पुलिस में रहते बनाई करोड़ों की प्रॉपर्टी

उत्तर प्रदेश की चर्चित महिला पुलिस अधिकारी इंस्पेक्टर नरगिस खान और उनके परिवार पर शिकंजा कसता जा रहा है।

2 min read
Google source verification

बरेली। उत्तर प्रदेश की चर्चित महिला पुलिस अधिकारी इंस्पेक्टर नरगिस खान और उनके परिवार पर शिकंजा कसता जा रहा है। आय से अधिक संपत्ति के मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने मेरठ के मेडिकल थाने में मुकदमा दर्ज करने के बाद उनके पति सुरेश यादव और भाई रऊफ के खिलाफ गाजियाबाद के कविनगर थाने में दर्ज 2021 और 2024 के केसों में चार्जशीट दाखिल कर दी है।

सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही नरगिस की गिरफ्तारी हो सकती है और करोड़ों की संपत्ति जब्त की जा सकती है।

✦ विवादों में घिरी रही हैं इंस्पेक्टर नरगिस

नरगिस खान 1990 बैच की पुलिस अधिकारी हैं और वर्तमान में बरेली के सीआईडी कार्यालय में तैनात हैं। 2015-16 में वह मेरठ महिला थाना प्रभारी रहीं। उनका विवादों से पुराना नाता रहा है। उन्होंने शराब और तेल कारोबारी सुरेश यादव से शादी की थी, जो खुद को सपा नेता शिवपाल यादव का ओएसडी बताता था।

✦ करोड़ों की संपत्ति, बार और पेट्रोल पंप

नरगिस खान के पति सुरेश यादव के पास:

4 पेट्रोल पंप (एक देवचरा में)

नंदनी बार (गढ़ रोड, मेरठ)

साड़ी शोरूम

शराब और निर्माण व्यवसाय हैं।

उनकी सालाना आमदनी करोड़ों रुपये में है और वे नियमित रूप से आयकर भी जमा करते हैं। नरगिस खान खुद स्वीकार करती हैं कि वे पति की संपत्ति का इस्तेमाल करती हैं। उन्होंने कहा, "जब पति के पास पैसा है, तो मैं क्यों न उड़ाऊं?"

✦ चार्जशीट और गंभीर धाराएं

गाजियाबाद के कविनगर थाने में दर्ज मामलों में:

छेड़छाड़

एससी/एसटी एक्ट उल्लंघन

धोखाधड़ी

जान से मारने की धमकी जैसी संगीन धाराएं शामिल हैं।

इन मामलों में सुरेश यादव और रऊफ को नामजद करते हुए चार्जशीट दाखिल कर दी गई है।

✦ सपा सरकार में 'रुतबा', अब जांच का सामना

नरगिस खान सपा शासनकाल में अपनी पहुंच के लिए मशहूर रहीं। मेरठ जोन में उन्होंने लगातार 23 साल तक तैनाती पाई। कहा जाता है कि उनके इशारे पर अधिकारियों के ट्रांसफर तक होते थे। अब एंटी करप्शन ब्यूरो ने उनके खिलाफ नाबालिग लड़की को गलत तरीके से सुपुर्द करने के एक पुराने मामले की भी दोबारा जांच शुरू कर दी है।

✦ नरगिस की सफाई: पति का पैसा, झूठे आरोप

नरगिस खान का कहना है कि वह हमेशा प्रकोष्ठों में तैनात रही हैं और उनकी कोई अवैध कमाई नहीं है। उनका कहना है कि पति की संपत्ति को लेकर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उमा देवी, जो पहले सुरेश यादव की बिजनेस पार्टनर थीं, से हुए विवाद के बाद लगातार झूठी शिकायतें की जा रही हैं। यदि विभागीय जांच में न्याय नहीं मिला, तो वे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगी।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग